कडवी हवा
- आज के भारत की इस बदलती आबोहवा की असली मार तो किसानों पर पड़ती है।
- बारिश- बाढ़ और सूखे से जूझते एक किसान परिवार की ये दर्द भरी कहानी आपको अंदर तक हिला कर रख देगी।
पंचायत :-
- यह एक वेब सिरीज़ है जो पूरी तरह गाँव पर आधारित है। इसकी कहानी एक अच्छे ढंग से तैयार की गई है। इसकी रेटिंग भी बहुत अच्छी है।आप इसे ज़रूर देखना चाहेंगे।
पीपली लाइव
- 2010 में आमिर खान के प्रोडक्शन की एक और फिल्म आई जिसमें गरीबी से जूझते किसानों पर देश की मीडिया की फूहड कवरेज पर व्यंयग किया गया था।
- ये फिल्म भी आमिर खान की बेहतरीन फिल्म रही।
मंथन
- 1976 में आई फिल्म मंथन में भारत में सफेद आंदोलन के दौरान की हालत दर्शाई गई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह एक-एक करके 500,000 किसान 2-2 रुपए जमा करते हैं और इस आंदोलन को क्रांति बनाते हैं।
- इस फिल्म 1977 में बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिला था।
किसान
- 2009 में आई इस फिल्म में किसानों की आत्महत्या के भयंकर सच को उकेरा गया था।
- फिल्म में अरबाज खान और सोहेल खान मुख्य भूमिका में थे।
पंचलेट