भईया ऐसा है कि ईश्वर ने पूरे ब्रह्मांड में सिर्फ हम भारतीयों को ही जुगाड़ टेक्नालॉजी वाले दिमाग से नवाजा है।
अब हम उसमें समय समय पर कुछ अपडेशन करते रहते हैं।
जैसे किसी महाशय ने टूटी हुई टंकी को स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बना दिया।
जो मजा ऊपर देखने में है वो सामने कहां ।
मिशन मंगल पर जाने की तैयारी का एक नमूना।
किसी सामान की सहीं उपयोगिता ही उसकी सार्थकता है।
इस व्यवस्था का अपना अलग ही मजा है।
ये एक शानदार व्यवस्था है।
इनको 21 तोपो की सलामी।
क्या प्यार है ? अद्भुत ।।
इनके चरण कहां है ? इनकी प्रतिभा देख कर आंखों में खूशी के आंशु आ गए।
ये सर्वश्रेष्ठ दिमाग का उत्कृष्ठ नमूना है।
पुराने समान का सही उपयोग।
ये रजनीकांत वाला स्टाईल है।