Powered By Blogger

रविवार, 14 अगस्त 2022

थोड़ी पूंजी के साथ, भारत में, कौन सा व्यवसाय शुरू करना सबसे आसान है?

कील बनाने का व्यवसाय आज की तारीख में सबसे उत्तम व्यवसाय है जहां इस उद्योग में लागत कम है वहीं जगह व पावर भी कम खर्च होता है यदि आपके पास 700/800 फ़ीट जगह है व 1 लाख रुपये स्वयं की पूंजी है तो आप बैंक से लोन लेकर 10 लाख रुपये की कुल लागत में 50 हजार से 75 हजार रुपये प्रति माह आसानी से लाभ अर्जित कर सकते है इससे संबंधित वीडियो आप youtube पर आसानी से देख सकते है,जहां आपको nail making machine टाइप करना होगा…

गुरुवार, 11 अगस्त 2022

धन बचाने का सबसे अच्छा तरीका क्या होता है?

पैसा बचने के कुछ व्यवहारिक तरीके-

  1. पैसे को ऑटोमेट कर दे अर्थात किसी अलग खाते में इनकम का 10% auometik मेंडेट कर दे । उसके बाद जो बचे उससे खर्च चलाये।
  2. अपने खर्चो पर ध्यान रखे और यह सोचे कि आज का 100 रु 50 साल बाद 10 लाख बन जायेगा यदि उसे सही जगह निवेश किया जाए। ऐसा सोचने पर आप खर्चो पर नियंत्रण रख पाएंगे।
  3. आजकल कई ऐसे एप्पलीकेशन हैं जो आपके खर्चों को रिकार्ड करते हैं और उसे राउंडअप करके निवेश करते है। जैसे आपने कही 95 रु पैमेंट किया तब उसे राउंड फिगर मानकर 100 मानेंगे। इससे 5 की बचत हो जाएगी। ऐसे करते करते आप माह के अंत मे अच्छी बचत कर लेंगे।
  4. पैसे को ऐसी जगह निवेश कर दे जहा से कुछ साल बाद आप पैसे को निकाल पाए। तुरंत नही जैसे - ईएलएसएस म्यूच्यूअल फण्ड इसमे 3 साल का लॉक इन होता है। पी पी एफ में डाल दे इसमे 15 साल का लॉक इन होता है।
  5. अपने खर्चो को लिखे और माह के अंत मे देखे कहा फालतू खर्च किया इसके बाद उस खर्च पर नियंत्रण रखें । पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड में sip कर दे।।
  6. निवेश और पर्सनल फाइनेंस संबंधित अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए आप मेरी बुक - ( जब एक भिखारी अमीर बन सकता है तो आप क्यों नहीं ? ) जरूर पढ़ें। (पुस्तक पीडीएफ लिंक👉 Learn about Finance, Investing, Stock Market….) पुस्तक में धन, संपत्ति, निवेश और पर्सनल फाइनेंस से संबंधित विचारों को सरल तरीके से समझाया गया है।

निवेश, स्टॉक मार्केट ,पर्सनल फाइनेंस से संबंधित जानकारी व ज्ञान,किताबे, ब्लॉग आदि पढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट Learn about Finance, Investing, Stock Market…. पर विजिट करें।

अमेजन किंडल पर देखें 📖👉 - जब एक भिखारी अमीर बन सकता है तो आप क्यों नहीं ? (Hindi Edition) जब एक भिखारी अमीर बन सकता है तो आप क्यों नहीं ? (Hindi Edition)

विवरण

यह पुस्तक ( जब एक भिखारी अमीर बन सकता है तो आप क्यों नहीं ? ) लिखने का उद्देश्य है प्रत्येक व्यक्ति आर्थिक रूप से स्वतंत्र और समृद्ध बने। पुस्तक में धन, संपत्ति, निवेश और पर्सनल फाइनेंस से संबंधित विचारों को सरल तरीके से समझाया गया है। इसमें एक भिखारी ( राजू ) के अमीर बनने की कहानी भी बताई गई है। जो आपको अमीर बनने के लिए प्रेरित करेगी।
मानवीय जीवन में धन- संपत्ति का बड़ा महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन निर्वाह के लिए एवं अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए धन की जरूरत पड़ती है। दुनिया के अधिकांश लोग अपनी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम नहीं होते हैं। वहीं कई लोग अपने ज्ञान, कौशल, बुद्धि व परिश्रम के द्वारा अपार धन-संपत्ति प्राप्त कर लेते हैं। इसका कारण धन-संपत्ति से संबंधित नियम, सिध्दांत एवं व्यवहार है।
यह पुस्तक अमीर बनने के सरल तरीकों को बताती है और कई भ्रांतियों को तोड़ती है। प्रत्येक व्यक्ति अमीर बन सकता है यदि वह कुछ मूलभूत नियमों का पालन करें। पुस्तक में सरल गणना और चित्रो के माध्यम से जटिल विषयों को सरलता से प्रस्तुत किया गया है।
यदि आप पुस्तक में बताए गए विचारों को अपने जीवन मे उतारते है तो आप जरुर अमीर बनेंगे। पुस्तक अवश्य पड़े और दूसरों को भी पड़ने के लिए प्रेरित करे। अंत मे आपको भावी आर्थिक सम्पन्न, सफल, और अमीर बनने की शुभकामनाएं।

बुधवार, 3 अगस्त 2022

क्या बिना पैसों के भी कोई व्यापार शुरू किया जा सकता है?


जी हाँ बिलकुल किया जा सकता है बिना पैसे के भी बिजनेस किया जा सकता है! अब आप सोचेंगे भला ऐसा कौन सा बिजनेस है जो बिना पैसे के स्टार्ट किया जा सकता है या फिर बिना पैसे के किया जा सकता है! हम बताते हैं! क्या आप जानते हैं कई चीजें प्रकृति ने हमें मुफ्त में दी है! जैसे पेड़, जमीन, पहाड़, नदियां, जंगल, खेत इत्यादि!

क्या आपको लगता नहीं है की प्रकृति ने हमें यह भी संदेश दिया है कि मेरा ख्याल रखने के साथ साथ आप धरती पर काम करके धरती को उपजाऊ बनाकर उसमें खेती पेड़ पौधे लगाकर रोजगार कर सकते हैं!

अब अगर आप खेती करके पैसे कमाते हैं या फिर कोई बगान लगाकर पैसे कमाते हैं इसमें तो आपके पैसे खर्च नहीं होते हैं!

हाँ आपको मेहनत करनी पड़ेगी जहाँ तक आप खाद या फिर अन्य उर्वरकों पर लगने वाले खर्च की बात करते हैं तो आप जैविक खाद का यूज करें!

खेती करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आप चाहें बिना पैसे लगाए भी इसे कर सकते हैं!

ग्रामीण इलाकों में किसानों के पास अधिक पैसे नहीं होते हैं फिर भी वो खेतों में काम करके पैसे कमाते हैं और हमारी इस जमीन को हरा भरा बनातें! खेती से पैसे कमाने के बारे में आप और अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल में हमने कई ऐसे बिजनेस के बारे में बताया है जो खेती से ही जुड़े हैं!

https://usehindi.com/kheti-se-paise-kaise-kamaye/