पैसा बचने के कुछ व्यवहारिक तरीके-
- पैसे को ऑटोमेट कर दे अर्थात किसी अलग खाते में इनकम का 10% auometik मेंडेट कर दे । उसके बाद जो बचे उससे खर्च चलाये।
- अपने खर्चो पर ध्यान रखे और यह सोचे कि आज का 100 रु 50 साल बाद 10 लाख बन जायेगा यदि उसे सही जगह निवेश किया जाए। ऐसा सोचने पर आप खर्चो पर नियंत्रण रख पाएंगे।
- आजकल कई ऐसे एप्पलीकेशन हैं जो आपके खर्चों को रिकार्ड करते हैं और उसे राउंडअप करके निवेश करते है। जैसे आपने कही 95 रु पैमेंट किया तब उसे राउंड फिगर मानकर 100 मानेंगे। इससे 5 की बचत हो जाएगी। ऐसे करते करते आप माह के अंत मे अच्छी बचत कर लेंगे।
- पैसे को ऐसी जगह निवेश कर दे जहा से कुछ साल बाद आप पैसे को निकाल पाए। तुरंत नही जैसे - ईएलएसएस म्यूच्यूअल फण्ड इसमे 3 साल का लॉक इन होता है। पी पी एफ में डाल दे इसमे 15 साल का लॉक इन होता है।
- अपने खर्चो को लिखे और माह के अंत मे देखे कहा फालतू खर्च किया इसके बाद उस खर्च पर नियंत्रण रखें । पैसे को म्यूच्यूअल फण्ड में sip कर दे।।
- निवेश और पर्सनल फाइनेंस संबंधित अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए आप मेरी बुक - ( जब एक भिखारी अमीर बन सकता है तो आप क्यों नहीं ? ) जरूर पढ़ें। (पुस्तक पीडीएफ लिंक👉 Learn about Finance, Investing, Stock Market….) पुस्तक में धन, संपत्ति, निवेश और पर्सनल फाइनेंस से संबंधित विचारों को सरल तरीके से समझाया गया है।
निवेश, स्टॉक मार्केट ,पर्सनल फाइनेंस से संबंधित जानकारी व ज्ञान,किताबे, ब्लॉग आदि पढ़ने के लिए मेरी वेबसाइट Learn about Finance, Investing, Stock Market…. पर विजिट करें।
अमेजन किंडल पर देखें 📖👉 - जब एक भिखारी अमीर बन सकता है तो आप क्यों नहीं ? (Hindi Edition) जब एक भिखारी अमीर बन सकता है तो आप क्यों नहीं ? (Hindi Edition)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें