Powered By Blogger

शनिवार, 10 दिसंबर 2022

अधिकतर भारतीय पैसा बचाने वाले स्वभाव के बाद भी अमीर क्यों नहीं बन पाते हैं?

बढ़िया प्रश्न है!

अधिकतर भारतीय पैसा बचाने के बाद भी अमीर क्यों नहीं बनते?

इसका सीधा सच्चा एक पंक्ति का उत्तर ये होगा की पैसा बचाने से कभी कोई अमीर नहीं बनता,अगर धनवान बनना है तो पैसे को सही तरीके से निवेश करना होगा।

आपके बैंक अकाउंट में रखा पैसा, आपके घर की तिजोरी में रखा पैसा, दाल-चावल के डब्बों में छुपाया हुआ हर एक पैसा आपका रिसोर्स है, आपका श्रमिक है। जब तक इस पैसे को बाहर काम पर नहीं भेजेंगे तब तक इस पैसे से और पैसा नहीं बना पाएंगे। कभी भी पैसे को खाली मत बैठने दो, उसे लगातार घर के बाहर काम पर लगाकर रखो यानी की निवेश करो।

हम भारतीय यही गलती करते हैं की पैसा भली प्रकार से निवेश नहीं करते।

सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है की हमे स्कूल, कॉलेज आदि में पैसों के प्रबंधन के बारे में बिलकुल समझाया नहीं जाता। फाइनेंशियल लिटरेसी (वित्तीय साक्षरता) के नाम पर हमें कुछ भी सिखाया नहीं जाता।

नतीजतन, आधे से ज्यादा लोग अच्छी से अच्छी तनख्वाह पाकर भी या पैसा कमाकर भी बचा नहीं पाते। जो बचा लेते हैं उनमें से अधिकांश लोग अच्छी जगह निवेश नहीं करते।

मुझे आश्चर्य होता है जब अच्छे पढ़े लिखे लोगों से पूछो की उन्होंने कहां निवेश किया हुआ है तो उनका उत्तर होगा बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट में,LIC की किसी पॉलिसी में।

अधिकांश भारतीय अपने पैसों से बैंको को कमाई कर के देते हैं।

एक कैलकुलेशन देखिए: आज की तारीख में फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दर होगी शायद 6% के आसपास। जब ब्याज आएगा तो टैक्स भी कट जायेगा। अगर 10% टैक्स वाला स्लैब भी लें तो 0.6% टैक्स में ही चला जायेगा। मतलब प्रभावी रूप से हमे मिला 5.4% का रिटर्न।

आज की तारीख में महंगाई दर का एवरेज देखें तो 7% के आसपास आ जायेगा। मतलब अगर आपके पास आज 100 रुपए हैं और आपने फिक्स्ड डिपॉजिट किए तो अगले साल टैक्स कटने के बाद वो ₹105.4 होंगे वहीं महंगाई दर अगर 7% है तो आज के ₹100 के बदले आपको ₹107 रुपए चाहिए होंगे लेकिन आपके पास तो ₹105.4 ही हैं।

तो बताइए पैसा बचाने के बाद भी आप अमीर हुए या गरीब।

ऐसा ही कुछ LIC की पॉलिसियों के साथ भी है। हम बचत, निवेश और इंश्योरेंस के कांसेप्ट की खिचड़ी बना देते हैं।

हालांकि काफी हद तक अब म्यूचुअल फंड्स के प्रति अवेयरनेस आई है। लेकिन फिर भी भारत में अभी भी 10 करोड़ के आसपास ही डीमैट अकाउंट हैं। ये दूसरे देशों के मुकाबले काफी कम है। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट को लेकर अभी भी लोगो के मन कईं शंकाएं रहती हैं।

किसी भी चीज को बिना जानकारी के करेंगे तो नुकसान होगा ही लेकिन अगर किसी चीज को सीखकर करेंगे तो पैसा बनायेंगे।

हर एक इंसान के लिए जितना जरूरी पैसा कमाना है उतना ही जरूरी उसे सही ढंग से उपयोग करना और निवेश करना सीखना जरूरी है।

पैसा ही सबकुछ नहीं होता लेकिन आज की तारीख में पैसा बहुत कुछ ज़रूर होता है।

~ अनूप चीचाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें