Powered By Blogger

मंगलवार, 30 मई 2023

विश्व में केले का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है..?

आपकी बेहतर जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट के अनुसार, हमारे देश भारत (भारत में केला उत्पादन) ने 619 करोड़ रुपये के कुल 1.91 लाख टन केले का निर्यात किया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान। विश्व उत्पादन में 25% की हिस्सेदारी के साथ भारत केले का सबसे बड़ा उत्पादक है।इस रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया (दुनिया में केले का उत्पादन) की बात करें तो दुनिया में हर साल 113,212,452 टन केले का उत्पादन होता है। और इसमें, भारत प्रति वर्ष 29,124,000 टन उत्पादन मात्रा के साथ! केले का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक है। भारत दुनिया में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है, जो कुल उत्पादन का लगभग 25% है।

चीन का स्थान दूसरे नंबर पर आता है। जो 13,324,337 टन सालाना उत्पादन के साथ जबकि इंडोनेशिया 7,007,125 के साथ तीसरे स्थान पर है।लगभग 30 मिलियन टन के वार्षिक उत्पादन के साथ भारत दुनिया में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है, अधिकांश केले दक्षिण भारतीय राज्यों में उगाए जाते हैं और देश के अन्य राज्यों में भेजे जाते हैं। चीन, फिलीपींस और इक्वाडोर केले के अगले सबसे बड़े उत्पादक हैं।

महाराष्ट्र के जलगांव जिले के तंदलवाड़ी गांव के प्रगतिशील किसानों से 22 अधिकृत टन प्रामाणिक जलगांव के केले खरीदे गए। यह क्षेत्र कृषि के अधिकार नीति के तहत प्रलेखित केले के उत्पादन का प्रमुख कृषि क्षेत्र है।भारत कुल उत्पादन में लगभग 25% की हिस्सेदारी के साथ दुनिया में केले का सबसे बड़ा उत्पादक है। आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश देश के केले के उत्पादन में 70% से अधिक का योगदान करते हैंकृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद अधिकार विकास प्राधिकरण (APEDA) अपने विभिन्न उत्तरदायित्वों जैसे अवसंरचना विकास, गुणवत्ता विकास और बाज़ार विकास को समर्थन प्रदान करके कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों की ज़रूरतों को बढ़ावा देता है। इसके अलावा एपीडा कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आयातक देशों के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता बैठकें, आभासी व्यापार मेला भी आयोजित करता है।

पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद। 🙏🏻

गुरुवार, 11 मई 2023

दक्षिणपंत kk

सेना को छूट मिली तो आतंकी समाप्त. अब ED CBI को छूट मिली है, तो भ्रष्टाचारी भी समाप्त होंगे. जब साहब पहले ही कहे थे की चार साल काम करूँगा, एक साल राजनीति, तब किसी को बात समझ नही आयी थी, हर कोई उंगली करता रहा। अब जब बात अपने भ्रष्टाचार पर action की आयी है तो बहुत बुरा लग रहा है।

अभी तो बस शुरुआत हुई है आगे आगे देखिए होता है क्या!

ऐसी कौन सी चीज है जो समय के साथ लुप्त हो चुकी है?

वो छागल‌ है जो समय के साथ लुप्त हो चुकी है।

जिसे छागल कहा जाता था वो मोटे कपड़े की थैली से बहुत कम लोग परिचित होंगे ।

छागल वो अजुबा थी जो कपड़े की थैली में पानी संग्रह करती थी ।

ये उन दिनों की बात है जब बाजार में पानी के व्यापार (बोतल बंद पानी) का कंसेप्ट नहीं आया था ।

और गर्मी में पानी पिलाना धर्म से जुड़ा था और खुद का पानी घर से लेकर निकलना अच्छा कर्म माना जाता था।

गर्मी के दिनो मे उपयोग आने वाली ये छागल एक कैनवास से बना का थैला होता था,जिसका सिरा एक और बोतल के मुंह जैसा होता था जिसे गुट्टे से बंद किया जा सकता था।

गर्मी में छागल में पानी भरकर लोग, अपने यातायात के वाहन से खुले में टांग देते थे,बाहर की हवा उस कपड़े के थैले के छिद्र से अंदर जाकर पानी को ठंडा करती थी वो प्राकृतिक ठंडक बेमिसाल हुआ करती थी

ये हमारे पूर्वजों की उस समय की पानी की ये व्यवस्था हुआ करती थी।

।््््् पते की बात ््।

रास्ते में कोइ भी राहगीर आपकी छागल का ठंडा पानी मांग सकता था, कोई मना भी नहीं करता था।क्यों कि प्यासे को पानी पिलाना ये ईश्वरीय ‌कर्म माना जाता था ।

उसके ठंडे पानी का स्वाद...तो जिसने पीया हो वो ही जाने।

आप ने छागल से ठंडा पानी पीया है क्या ?‌‌

वैसा महसूस होगा जैसे , फिल्म # जागते रहो के अंत में लम्बी प्यासी रात के बाद सुबह में राजकपूर ने मंदिर में नरगीसजी से पानी पीया था ।

टिप्पणी में बताइयेगा🤪

मंगलवार, 9 मई 2023

रमेश कुमार · फॉलो करें

 74,00,000 सब्सक्राइबर्स। दो महीने के अंदर। कॉपी पेस्ट करके नमस्कार दोस्तों, मैं आप मेरी बात को गौर से समझना अगर यू ट्यूब पर बनना चाहते हो यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हो? मैं बिल्कुल सख्त रिहाई देता हूँ आपको। मेरी बात को गौर से समझना एक लड़का दो महीने के अंदर 74,00,000 सब्सक्राइबर्स गेंद करता है अपने यूट्यूब चैनल के अंदर यहाँ पर स्क्रीनशॉट शेयर कर रहा हूँ पूरा वीडियो दिखा रहा हूँ। और कितने लाख कमाता है? 1,00,000 कमाता है मैं इस भाई कल से मिलने भी गया। मैं भी मुरादाबाद गया था और वहाँ पर भाई से मिलने भी गया। मेरी बात को कान खोलकर समझना वरना अगर दोबारा आपके साथ ऐसा हुआ। 74,00,000 सब्सक्राइबर गेंद करता है। दो महीने के अंदर कॉपी पेस्ट करके वो भी बताऊँगा। किस तरीके से फैक्ट वीडियो पे कॉपी पेस्ट करता है। दो महीने के अंदर 74,00,000 सब्सक्राइबर गेन होते हैं। ₹1,00,000 भी कम आता है और इसका चैनल फिर जब मैं मिलता हूँ भाई से एक वीडियो भी बनाता हूँ। आगे विडिओ भी दिखाऊंगा। किस तरीके से इसके पिताजी ने इसके पिताजी ने ₹50,000 लोन लेकर इसे फ़ोन दिलाया था? यूट्यूब ने किस तरीके से पेट में लात मारने का काम किया, इस गरीब शख्स के मुझे पता है मैं इस के घर गया हूँ। इनके पिता की क्या कंडीशन है, वो कैसे इसको किस तरीके से मजदूरी करके इँटा गाना काम करके मिस्त्री का काम करके इसको फ़ोन दिलाया? लोन में लेकर 74,00,000 सब्सक्राइबर बंदा करता है, मेहनत करता है। किस कैसे मेहनत करता है जो यूट्यूबर आपको बताते हैं। शॉर्ट चैनल पे काम करो, खुद तो घंटा साले कभी यूट्यूब पर सॉर्ट चैनल पे कॉपी पेस्ट करके वौस और करके फैट की विडिओ खुद नहीं बनाएंगे और आपको ज्ञान देते है की शॉर्ट विडिओ क्रीएट करिये। पहले मैं आपको पूरा भाई का वीडियो दिखाता हूँ। पहले ये वीडियो देखिए। मैं इसके भाई के पास जाता हूँ। प्ले बटन, गोल्ड बटन, सिल्वर बटन सब मिला हुआ है इस बंदे को चलिए सबसे पहले ये पूरा वीडियो देखिए। मैं इनके घर जाता हूँ और किस तरीके से इनके पिताजी कितने खुश हैं और ये लड़का कितना खुश है। चलिए पहले वीडियो देखे दोस्तों और आगे बताऊँगा कौन सी गलती है से की है की यूट्यूब ने इसकी पेट पर लात मारने का काम किया है। पूरा चैनल डिलीट कर दिया, किस वजह से किया है और क्या काम आपको नहीं करना है? जो इस बंदे ने किया है वो सारी जानकारी दूंगा। वरना आज अगर ये वीडियो स्किप कर दी लाइफ में अगर इस तरीके की गलती करोगे कभी जीवन भर आप यूट्यूबर नहीं बन पाओगे और वैसे यूट्यूबर जो आप को कॉपी पेस्ट करके बता रहे हैं ये सॉर्ट चैनल बनाओ, वो शोर्ट चैनल बनाओ। खुद घंटा काम नहीं करते उनसे बच के रहियेगा चलिए सबसे पहले ये पूरी विडीओ देखिये। मैं उनके पड़ जाता हूँ और किस तरीके से मैं उनका इंटरव्यू सूट करता हूँ की आप लोगों को बताना चाहता था कॉस्ट में, चलिए वीडियो को शुरू करते देख लीजिये। एक बार ये गौरव भी हैं। इनके चालक पर कितने सब्सक्राइबर हैं। 7.5 मिलियन 7.5 हमने सच कर रही हैं, देखो या बट्टा लिए बैठे गोल्डन प्ले बटन लिया एक हम चुरा ले रहा है भाई चुरा ले जाकर बेच लेंगे। मैंने भी देखा ये देखो ₹10,00,000 मिलता ये 10,00,000 मैंने 1 मिनट पे मिलता है ना एक महीने 10,00,001 मिनट पे ये मिलता है लॉट चलना बनाते हैं कॉपी पेस्ट करके पैसा भी कमाया है, वो भी अभी दिखाएंगे इसमें इसको ये फ़ोन बताया है अंकल जी, ये पिताजी इनके कैसे है का जी नमस्ते नमस्ते ये आपके बच्चे हैं जी ये फ़ोन कैसे नहीं लाया था आपने सच बताएगा। लिया था। ₹50,000 इतना बड़ा रिस्क संकल्प जी क्यों लिया था? आपने ये मान लिया की ये कह रहे थे मुझे चाहिए मुझे आगे बढ़ना है, अब तो सही बोल रहा है, झूठ तो नहीं बोल रहा है झूट मत बोलिएगा ₹50,000 अंकल जी ने किस्तों में ले कर इसको फ़ोन दिलाया कितने का फ़ोन किया था ये ₹30,000 30,000 का फ़ोन लिया। जी तो ये तो पैसे कमाने लगा यूट्यूब से। विश्वास था कोई पैसा कमाएगा ये हमे तो ये रोज़ यही कहते थे मुझे मुझे पैसा चाहिए, मुझे पैसा कमाना पैसे चाहिए, मुझे पैसा कमाना है, आपके गांव में कोई कमाता है इससे जैसे इसमें मोबाइल फ़ोन से कम आ जाता है। ऐसे ही ₹1,00,000 भी कमा लिया इसने नहीं, अभी नहीं। कम करता है यहाँ नहीं आपको विश्वास था ही पैसा कमाएगा नहीं, मुझे विश्वास नहीं था विश्वास में 50,000 आपने दे दिया उसको जुआ खेल गए, मान ली थी अब समझिये की ताजिये ₹50,000 का फ़ोन दे दिया है इनको की 30,000 का फ़ोन दिलाया, लाइट वगैरह सब कुछ दिलाई और ये भाई साहब ने पकड़ लिया फ़ोन अपना यूट्यूब से अचीव किया। ये गोल्डन प्ले बटन जी एस के गुरु ही टीम देख सकते हैं। हमारे जलन को अभी तक नसीब नहीं हुआ है। देख सकते हैं कि हमारे जनक को अभी तक नसीब नहीं हुआ है। जी और यहाँ पर देखिये ये है सिल्वर प्ले बटन जो 1,00,000 का मिलता है लेकिन मैं एक चीज़ बोलू ये सब बेकार है ये कहा झूठ ऊपर ये सब बेकार है। अगर पैसा नहीं कमा पा रहा हो तो ये बर्तन लेने का कोई मतलब नहीं है। ये बटन मार्केट में भाव फ्री में बिक रहे थे। पता है आपको नहीं मिल रहा है, नहीं कर रहे हैं इसकी कोई वैल्यू नहीं है। इसको लेकर खुशी मत होइये। की ये मिल जाएंगे सर चैनल पे तो आपके जिंदगी पर बन जाएगी नहीं होने वाला अंकल जी पता है कितना कमाया अभी तक आपने चैनल से दिखाई है चैनल दिखाई है। देखिये स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं आपको कितना कमाया है इन्होंने? काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। पूरा मान लीजिये छह $700 हो गया अभी आपका ना $800 के $900 के करीब हो गया? 700 $800 हो गया मैं स्क्रीनशॉट शेयर कर दूंगा लैस 28 डेज़ में 142 में पहले क्या करते थे करता था इस चैनल पहले करते थे, फिर बाद में क्या फैक्ट भी तो डालने लगे थे। एंडिंग वाले का अच्छा हर महीने मतलब पिछले महीने भी कमाए 50 60,000 है इस महीने भी पिछले महीने भी 50 60,000 सोर्स मिल रहा है। अब देखिये सौंपे पैसा बहुत कम है, ये बात समझेगा देखो कितने आ रहे हैं इतने अगर यूज़ हमारे चंपई आयेंगे ना जीतने इनकी चंपई आ रहा है हम डेली का ₹1,00,000 कमायेंगे लेकिन भाई नहीं कमा पा रहा है क्योंकि इनका और यह बटन से कोई फायदा नहीं है जी इनको मैंने समझाया है ऐसे चालक पे काम करें जिससे लाइफटाइम हो है ना, ये शोर्ट है इन अभी आया मान लीजिये ट्रेनिंग में चल रहा है चल रहा है अचानक से जीस समय लाइफटाइम हो सके तो लॉन्ग वीडियो चला चला बना के जो बताया है उसी कैटगरी में काम करियेगा है ना सोच समझ कर? और क्या है फिर क्या लगाते को पेश करके क्या कॉपी पेस्ट करके जिंदगी और कमा लोगे? बताओ नहीं नहीं कमा पाओगे ना? दूसरे के ऊपर है। क्या पता वो हमारा चल रहा है, डिलीट भी कर सकता है और समझ रहे हैं और सौर चंद्रवीर डिलीट हो रहा है। बहुत ही ज्यादा हो रहा है और विडिओ? आपने देखा किस तरीके से कितनी फैमिली खुशी थी मैं खुद गया भाई मुझको बुलाया मैं उसके घर गया, मिला एक पॉज़िटिव विडिओ आप।


बुधवार, 3 मई 2023

जुगाड़ से क्या तात्पर्य है ?

"जुगाड़" एक हिंदी शब्द है जिसका अर्थ होता है "अनुकूलन, अनुषंगिक, तंत्र या साधनों का उपयोग करके एक समस्या का समाधान निकालना"। यह एक आम भाषा में उपयोग किया जाने वाला शब्द है जो कि कम खर्च में उपयुक्त समाधान निकालने की चुनौती को आमंत्रित करता है। यह शब्द भारतीय संस्कृति और भाषा से जुड़ा हुआ है, और इसे समस्याओं के अलग-अलग समाधान ढूंढने की क्षमता के साथ जोड़कर उपयोग में लाया जाता है।

जुगाड़ एक हिंदी शब्द है जिसने हाल के वर्षों में अपने अनूठे अर्थ के कारण लोकप्रियता हासिल की है। यह समस्या-समाधान के लिए एक रचनात्मक और अक्सर अपरंपरागत दृष्टिकोण को संदर्भित करता है जिसमें एक नवीन और लचीले तरीके से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करना शामिल है। जुगाड़ शब्द अक्सर मितव्ययी नवाचार या जुगाड़ नवाचार से जुड़ा होता है, जो सीमित संसाधनों के साथ अभिनव समाधान बनाने की एक प्रक्रिया है। जुगाड़ की अवधारणा भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित है, जहां लोग सदियों से समस्याओं को हल करने के लिए साधन संपन्नता और सरलता का उपयोग करते रहे हैं। इस शब्द को हाल के वर्षों में व्यापक मान्यता मिली है, क्योंकि व्यवसायों और उद्यमियों ने इसे टिकाऊ और लागत प्रभावी समाधान बनाने के तरीके के रूप में अपनाना शुरू कर दिया है।

जुगाड़ को नवाचार के लिए एक शक्तिशाली उपकरण के रूप में प्रतिष्ठित किया गया है, क्योंकि यह संसाधनों के सीमित होने पर भी लोगों को समस्याओं का समाधान खोजने की अनुमति देता है। यह समस्या-समाधान में रचनात्मकता और लचीलेपन के महत्व पर जोर देता है, लोगों को लीक से हटकर सोचने और अपरंपरागत समाधानों के साथ आने के लिए प्रोत्साहित करता है। जुगाड़ को कई स्थितियों में लागू किया जा सकता है, ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थायी चिकित्सा उपकरण बनाने से लेकर शहरी क्षेत्रों में कम लागत वाले आवास समाधान तैयार करने तक। जबकि जुगाड़ अक्सर कामचलाऊ व्यवस्था से जुड़ा होता है और जो उपलब्ध है उसके साथ काम करता है, इसे एक मानसिकता के रूप में भी देखा जाता है जो नवाचार और लचीलापन को महत्व देता है। अंतत: जुगाड़ की अवधारणा चुनौतियों से पार पाने के तरीके खोजने और प्रभावी, कुशल और टिकाऊ समाधान बनाने के बारे में है।

जीवन का उद्देश्य

तस्वीर में आप एक टमाटर के पौधे को देख रहे होंगे, शायद किसी यात्री ने टमाटर के बीज को ट्रेन से फेंक दिया होगा। यह पौधा मिट्टी का छाती फार कर नहीं बल्कि पत्थरों को सीना चीरकर बाहर आया है।

जब यह और भी नन्हा सा होगा, तब शताब्दी और राजधानी जैसे तूफान से भी तेज दौड़ती ट्रेन के बिल्कुल पास से गुजरते हुए भी इसमें सिर्फ बढ़ना सीखा और बढ़ते बढ़ते आखिरकार इसने एक टमाटर को जन्म भी दे दिया।

इस पौधे के न हाथ है, न पाव, न‌ है दिमाग है, और तो और जीवित रहने के लिए कम से कम मिट्टी और पानी तो मिलना चाहिए ही था जो इस का हक भी था। लेकिन इस पौधे ने बिना जल, बिना मिट्टी के, बिना किसी सुविधा के आपने आप को बड़ा किया और फला फूला, और जो इस पौधे के जीवन का उद्देश्य एक और फल को देना था, वो उपदेश इसने पूरा किया। हम इंसानों के पास तो हाथ है, पाव है, दिमाग भी है, उसके बाद भी यदि हम जीवन में अपने आप को कमजोर मानकर, जीवन को सही प्रकार से, जो हमारे जीवन का उद्देश्य है, इस प्रकार से नहीं जीते हैं इस जीवन में आने का कोई औचित्य बचता ही नहीं है।

जिन लोगों को लगता है कि जीवन में हम तो असफल हो गए हैं हम तो जीवन मैं कुछ नहीं कर सकते, हम तो बस अब बर्बाद हो ही चुके हैं, तो उन्हें इस टमाटर के पौधे से कुछ सीख लेनी चाहिए। असली जीवन का नाम ही लगातार संघर्षों की कहानी हैं

चल उठ बांध कमर क्यों डरता

है फिर देख खुदा क्या करता हैं✊