[math]Google [/math]गूगल के ज्ञानियों से हमेशा बचा कर रहना चाहिए ।
इनका ज्ञान हमेशा हमारे संदेह के घेरे में ही रहा था। आजकल डॉक्टर भी परेशान है क्योंकि मरीज बताता है कि मैं डॉक्टर से ज्यादा जानता हूं इसलिए बहुत सारे हॉस्पिटल डायग्नोसिस के लिए वाईफाई सेवा निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं ताकि अगर आपको डॉक्टर से ज्यादा ज्ञान है अथवा स्वयं की बीमारी में आप रिसर्च करना चाहते हैं, तो आप स्वयं डायग्नोसिस कर सकते हैं, सबसे बड़ा यही खतरा ज्ञान के साथ बना हुआ है इसीलिए गूगल विशेषज्ञों से सावधान रहना चाहिए जो कि इस उत्तर का मूल स्रोत भी है । चित्र सोर्स है गूगल इमेजेस।