बड़ी मुश्किल से अंदर की खबर निकाल कर लाया हूँ
जे पी नड्डा....मोदी जी 15-20 मिनट हैं ? वो मप का सी एम का नाम अनाउंस करना है।
मोदी: मैकसीमम 5 मिनट।
नड्डा: सर किस को बनाएं सी एम?
मोदी: वो लाऐ हो वीडीओज? मीडीया के, भोपाल दफ्तर के?
नडडा: हां जी हां
मोदी: चलाओ...
हमम... ये पांचों तो बङी उठा पटक कर रहे!
अच्छा ये सब इनके समर्थक चमचे!
आगे चलाओ
वो कौन है कोने में ?
नडडा : सर वो अपने विजय जी।
मोदी: अरे नहीं वो कोने मैं बैठा है एक चुपचाप!
नडडा: वो ? हमम एक मिनट सर मैं देखता हूं ध्यान से !
मोदी: अरे MLA ही होगा मीटिंग मैं बैठा है तो!
नड्डा: हां सर। नाम नहीं याद आ रहा शायद कोई मोहन करके नाम है।
मोदी: बना दो?
नड्डा: क्या???????
अरे उसको सी एम बना दो भाई!
नड्डा: सर पर उसको तो कोई जा...
मोदी: तुम्हारे पांच मिनट खत्म!
और इस तरह मोहन यादव बन गए मुख्य मंत्री!
Anoopchicham750
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें