Powered By Blogger

बुधवार, 15 जनवरी 2020

क्या-क्या करना समय की बर्बादी है?

वैसे तो समय की बर्बादी का सबसे बड़ा कारण आज के टाइम मै मोबाइल ही है ।क्योंकि अगर ये ना हो तो इतनी सारी एप भी नहीं होंगी
दूसरा है tv
ओर तीसरा जो की मोबाइल पर भी ओर बिना मोबाइल की जाने वाली बातें
अभी दो दिन पहले ही की बात है 4 औरते सड़क के बीच मै खड़ी होकर बात कर रही थी और इतनी खोई थी बातो मै की गाड़ी का हॉर्न तक नहीं सुन रहा था उनको ।पता नहीं ऐसी क्या दुनिया बचाने वाली बाते कर रही थी ।
ये वो चीज है जो सबसे ज्यादा टाइम बर्बाद करती है एक बार औरतें बाते करने शुरू हो जाए ना तो घर मै चाहे इनके सारा काम पड़ा हो ये 3,4 घंटे तो ऐसे बर्बाद कर देती है जैसे की 2 मिनट ओर बस औरत ही नहीं ज्यादातर सभी लोग इसमें समय बर्बाद करते है कोई चैटिंग से ,कोई मोबाइल, पर ओर कोई कोई तो टिप्प्णी के माध्यम से ही ।
धन्यवाद 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें