अगर मेरे जवाब से किसी की भी आस्था को ठेस पहुंचती है तो मैं उसके लिए हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं ।
जो भी मैं अपने जवाब में लिख रहा हूं यह मेरे व्यक्तिगत विचार हैं इनका मेरे अलावा किसी दूसरे व्यक्ति से कोई भी संबंध नहीं है ।
पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी की स्थिति को आप इस तरह से आकलन कर सकते हैं जैसे की पूरी पृथ्वी एक ब्रह्मांड है और पृथ्वी पर एक बैक्टीरिया पृथ्वी है । शायद ब्रह्मांड के मुकाबले हमारी पृथ्वी इससे भी छोटी हो सकती है।
पहले हम लोग कंदमूल फल खाकर अपनी जिंदगी गुजारते थे धीरे-धीरे करके हमने शिकार करना शुरू कर मांस खाना शुरू कर उसके बाद हम लोगों ने खेती करना शुरू किया । इसके बाद खेती की तरफ लोगों का ध्यान बढ़ा , मांस खाना कम हुआ फसल को उपजाना शुरू हुआ । धीरे-धीरे करके टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती गई बिजली बनी प्लेन बने गाड़ियां बनी बाइक्स बनी, टेक्नोलॉजी आगे बड़ी, मोबाइल्स बने इंटरनेट आया ।
जो लोग भविष्य देख सकते थे उन्होंने ऐसे आविष्कार करें जो भविष्य में लोगों के काम आए ना कि उन्होंने लोगों का भविष्य बता कर उन्हें गुमराह किया अगर आज के समय में कोई भी अगर आपका भविष्य देख सकता है तो वह यह भी देख सकता है कि भविष्य में आगे क्या होने वाला है । जिन लोगों की गाड़ियों का एक्सीडेंट हो जाता है नदी में नहाने जाते हैं तो पैर फिसल के गिर जाते हैं ऐसे कितने ही वीडियो इन बाबाओ के सामने आते हैं। क्या आप लोग फिर भी यकीन करते हैं कि यह लोग हमारा भविष्य देख सकते हैं, जिन्हें अपने अगले क्षण का भी पता नहीं कि उनके साथ क्या होने वाला है । अगर यह लोग भविष्य देख सकते हैं फिर तो शेयर मार्केट की कंपनियों को इन्हें बिल्कुल अपने पास रख लेना चाहिए मुनाफा ही मुनाफा होगा
मुकेश अंबानी ने भविष्य देखा कि भारत में इंटरनेट की आगे की क्षमताएं कितनी है लोग कितना आगे बढ़ सकते हैं इसमें कितनी पोटेंशियल है, यह एक साधारण सा उदाहरण है कि लोग भविष्य को किस तरह से देखते हैं लोग भविष्य का अनुमान लगा सकते हैं उसके हिसाब से वर्तमान को भविष्य के लिए तैयार कर सकते हैं लेकिन अगर कोई आपको भविष्य देखने का वादा करके आप गुमराह कर रहा है तो ऐसे लोगों से तुरंत की तुरंत दूर हो जाए यह लोग सिर्फ और सिर्फ पाखंडी है ।
यदि इस लेख से किसी की आस्था को ठेस पहुंची हो या बुरा लगे तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं । यह विचार सिर्फ मेरे अपने हैं जो मेरे द्वारा अनुभव किया गया है । मुझे खुशी होगी यदि आप अपने विचार भी कमेंट सेक्शन में रखें ।
श्री प्रेमानंद जी का यह वीडियो भी जरूर देखें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें