Powered By Blogger

बुधवार, 1 मई 2024

जिलाधिकारी के काम कौन-कौन से होते हैं?

आजकल जिलाधिकारी के काम…

आजकल जिले के कलेक्टर का काम सुबह उठ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है जनता का हाल जानना थोड़ी ना है।

ऑफिस जाते वक्त एक ठेले के पास रुक कर फल की फोटो खींच कर ट्वीट करना है कि "आपके यहां इसे क्या कहते हैं "।

ऑफिस पहुंचने के बाद कुर्सी में तनकर कर बैठकर कोट पैंट पहने वाली फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मोटिवेशन देना है कि

"थोड़ा और मेहनत करलो फिर यहां पहुंच जाओगे",

फिर राउंड पर निकले क्योंकि कंटेंट तो सड़क पर है ऑफिस में थोड़ी है, एक पेड़ के नीचे पहुंच कर उसकी डाली पकड़ कर कहना है कि "पेड़ गांव में रह जाता है, फल शहर चला जाता है",

शाम हो गई पहुंचे घर वहां से बस एक और स्ट्रेटजी भरा पोस्ट कि मैं रात को सोने वक्त सर के बल खड़ा होकर करता था रिवीजन, वहां साहब के जिले की प्रजा तड़प रही है, भू माफिया जमीन पर जमीन कब्जा कर रहा है, खनन माफिया बढ़ते जा रहे हैं, लोग भूख से मर रहे हैं, लोग न्याय न मिलने से खुद को जिला मुख्यालय के सामने आंदोलन कर रहे हैं, प्रदूषण और गंदगी बढ़ती जा रही है, प्राइमरी स्कूलों की बिल्डिंगे धाराशायी होने को हैं, मगर सोशल मीडिया और कागज पर कलेक्टर साहब का सब काम चमाचम है।

साहब के सोशल मीडिया पोस्ट देख कर फॉलोअर कमेंट कर रहा है कि बेस्ट IAS ऑफिसर बस और क्या चाहिए.

ये कर सको तो समझो राजा हो, राजा छोटी मोटी चीजें देखकर विचलित थोड़ी नहीं होता है, बस दिमाग में एक बात रखता है कि जब मेरे से पहले वाले ने कोई काम नहीं किए तो मैं क्यूं करू और जब सब मैं ही कर दूंगा तो मेरे बाद वाला क्या करेगा, ये होती है साहब राजा वाली मेंटेलिटी।

धन्यवाद 🙏❤️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें