आपका प्रश्न है कि ऐसे कौन से पर्सनल सेफ्टी एप हैं जो हमारे फोन में होने चाहिए.
आज हम तीन ऐसे पर्सनल सेफ्टी एप के बारे में बात करेंगे जो कि मुश्किल समय में आपके बहुत काम आएंगे.
1.Go Suraksheit
Go Surakshit दिल्ली की महिलाओं द्वारा बनाया गया एक पर्सनल सेफ्टी एप है, जिसका उपयोग कर आप अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से उन्हें emergency call लगा सकते हैं जिन्हें आप ट्रस्ट करते हैं।
ऐसा करने के लिए आपको एप डाउनलोड कर ओपन करना है और Get Help का चयन करना है।
एप automatically आपकी सहायता करेगा।
- यह एप पांच लोगों को फोन और एसएमएस करेगा जिसमें आपके लोकेशन की जानकारी भी होगी.
- एक कस्टमाइज पोस्ट के साथ आपका स्टेटस update करेगा।
- आसपास के लोगों से सहायता के लिए आपके फोन में एक लाउड alarm बजेगा।
- यह alarm pin के द्वारा बंद किया जा सकेगा।
फेसबुक और एसएमएस में आपकी लाइव लोकेशन होगी जिसे ट्रैक कर आप तक पहुंचा जा सकेगा, यह एप आपके 5 कॉन्टैक्ट को तब तक कॉल करेगा जब तक कि कोई आपका फोन attend नहीं कर लेता है।
2. Ridesafe
Ridesafe एप एक safety app है जो यह सुनिश्चित करता है कि ट्रैवल करते समय आप सुरक्षित हो, यह एप आपके लोकेशन और डेस्टिनेशन को मॉनिटर करता रहता है और यदि ड्राइवर द्वारा किसी भी प्रकार से कुछ सस्पेसियस एक्टिविटी होती है तो यह एप आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में से सेलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट को आपकी सहायता के लिए sms send कर देता है।
इस आप का उपयोग करना बहुत ही सरल है आपको इस एप में अपनी डेस्टिनेशन लोकेशन डालनी होती है और यह एप स्मार्टली यह detect कर लेता है कि रूट सही है या आपको कहीं गलत स्थान पर तो नहीं ले जाया जा रहा है।
इसे IIT और BITS Pilani Alumni द्वारा डेवलप किया गया है और यह दुनिया के हर कोने में कार्य करता है।
3.I Feel Safe
यह एप Nirbhaya Jyoti Trust and Mobile Standards Alliance of India के द्वारा डेवलप किया गया है, यह एप एक virtual panic button प्रदान करता है जिसका उपयोग कर आप alarm एक्टिवेट कर सकते हैं।
इस एप की खास बात यह है कि आपका मोबाइल लॉक होने पर या मोबाइल में डेटा और सिम कार्ड ना होने पर भी alarm एक्टिवेट किया जा सकता है यह इंडिया में कहीं भी उपयोग किया जा सकता है।
यह एप आपके कॉन्टैक्ट से selected friends और family members को emergency के समय आपकी लोकेशन सेंड करता है और 100 नंबर पर automatically call करता है, जिससे आपकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें