इतने काम की 10 वेबसाइट, कोई नहीं बताएगा
आज मैं आपको १० ऐसी यूज़फुल वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जो आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली हैं।
1. Office. com
कई बार ऐसा होता है हम जिस कंप्यूटर पर काम कर रहे हों उस कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट जैसे Softwares इंस्टाल नहीं होते तो ऐसे में इस वेबसाइट की मदद से आप Microsoft Word, Excel, Power Point, Onenote जैसे प्रोग्राम को फ्री में यूज़ कर सकते हैं।
2. Photopea. com
ये एक ऑनलाइन फोटो एडिटर है, ये ऐसा वेबसाइट है, जिस पर आपको फ्री में फोटोशॉप के लगभग सारे टूल्स मिल जाते हैं।
3. Cvmkr. com
अगर आपको अपना CV या रिज्यूम बनाने में परेशानी हो रही हो तो आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
4. Virustotal. com
इंटरनेट से कोई फाइल जैसे सॉफ्टवेयर, मूवीज या और कोई ज़िप फाइल डाउनलोड करते होंगे, लेकिन आपको नहीं पता की उस फाइल में वायरस भी हो सकता है, इस वेबसाइट की हेल्प से आपको पता चल जायेगा की आपकी डाउनलोड की हुयी फाइल यूज़ करने लायक है या नहीं।
6. Newocr. com
अगर आप किसी PDF फाइल या इमेज फाइल यानी JPEG फाइल को टेक्स्ट में बदलना चाहते हैं तो Newocr. com पर जा सकते हैं।
7. Bugmenot. com
किसी भी वेबसाइट को यूज़ करने के लिए जब आपसे लॉगिन करने के लिए पूछा जाता है और आप Sign Up नहीं करना चाहते हों तो आप Bugmenot. com के जरिये किसी भी वेबसाइट का लॉगिन आईडी और पासवर्ड पा सकते हो।
8. Freeonlinetricks. com
इसी तरह की और उपयोगी वेबसाइट के बारे में जानने के लिए या कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, बैंकिंग, सोशल मीडिया, टिप्स & ट्रिक्स से जुड़ी जानकारी पाने के लिए आप Freeonlinetricks. com पर जा सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें