✍️ मोदी सरकार इस बार उस सरकारी बस की तरह होगी, जिनमे मोदी साहिब ड्राइवर होंगे, तो नीतीश कुमार और नायडू इसके बस कंडक्टर।
तो बीच मैं पैसेंजर रूपी जनता बैठी रहेगी।
अब जब मोदी जी खूब मज़े से बस भगा रहें होंगे, तो नीतीश जी अपनी आदत से बाज़ नहीं आएंगे और बीच में मोदी साहिब को कंधों से हिलाते हुए डिस्टर्ब करेंगे कि,
“बहुत हो गया अब उठिए, अब बस मैं चलाता हूं, फिर देखना कैसे भगाता हूं।” 😝
उधर नायडू जी आएंगे और नीतीश जी को कहेंगे कि ठीक है, ठीक है।
अब बस तू चला और यह पैसों वाला बैग मुझे पकड़ा और धीरे से बैग लेकर राज्य की ओर रफ्फू चक्र हो जाएंगे। 🤣
खैर! यह तो थी मज़ाक की बात।
मेरे मत अनुसार मोदी साहिब इस बार मोटे भाई को सरकार के कामकाज से बिलकुल मुक्त रखेंगे और उन्हें उनके मनपसंद कार्य में लगा देंगे।
इस लिए, चिंतित होने की आवश्कता नहीं हैं..
- एक सहयोगी जाएगा तो मोटे भाई दो को लेकर आ जाएंगे। 😄
- ईडी सीबीआई भी किस दिन काम आएंगे, धूल लगी फाइलों को फिर बाहर निकाल ले आएंगे। 😜
- बीजेपी के पास कौन सी पैसों की कमी है, सुना है इस बार 1–1 सीट जीतने वाले भी बहुत हैं तो 1….1 बहुत होगा। 😝
अब वो बिंदु, जिस से एनडीए की तस्वीर बदली बदली नज़र आएंगी। जब कुछ समय बाद ममता बहन भी दिल्ली में साहिब के साथ बैठी नज़र आएंगी। 🤣
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें