कपड़े का व्यापार बिना दुकान के भी किया जा सकता है। वैसे तो कपड़े की दुकानें हर चौक-चौराहे, मार्केट वगैरह में आपको देखने को मिल जाएंगी। लेकिन आपको जानकर हैरानी और खुशी भी होगी कि, ये व्यापार बिना किसी दुकान के भी चलाया जा सकता है। आप अपने घर पर भी कपड़ों की रेंज मंगवा कर इस बिजनेस में हाथ आजमा सकते हैं। यानी हर महीने, किसी दुकान के किराए या कोई नई दुकान बनवाने के खर्च को स्किप करके भी कपड़े बेचे जा सकते हैं। सूरत की जानी-मानी कपड़ा कंपनी अजमेरा फैशन, महिलाओं और युवकों को घर बैठे कपड़े का व्यापार करने के लिए अक्सर प्रोत्साहित करती है। यहां से आप कपड़ों के अलग-अलग कैटगरी में से चुनाव कर सकते हैं। गारमेंट की कोई भी एक कैटगरी चुनकर, कलेक्शन अपने घर पर मंगवा कर ये व्यापार किया जा सकता है। सबसे खास बात ये है, कि ये एकमात्र ऐसी कंपनी है जो रिटेलर्स को सीधा फैक्ट्री प्राइस पर कपड़े उपलब्ध कराती है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए ज़रूर कॉन्टॅक्ट करें-
अजमेरा फैशन प्रा.लि.
+91 6358863702, +91 8469338566
अगर आपको जवाब पसंद आया तो इसे अपवोट ज़रूर करें और शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें