Powered By Blogger

शनिवार, 9 सितंबर 2023

विज्ञान हमारे दैनिक जीवन के लिए कैसे उपयोगी है?

  1. एक बुढ़िया एक दिन हाथ मे एक रुपया लेकर सेठ की दुकान पर गयी ,और काफी देर तक आते जाते ग्राहकों को देखती रही,
  2. जब सेठ की नजर उस बुढ़िया पर पड़ी ,तो उसने पूछा तुम क्या देख रही हो I
  3. बुढ़िया बोली सेठ जी तुम कितना कमा लेते हो ,सेठ ने चश्मा ऊपर करते हुए उसे पूरी तरह निहारा ,और विश्वास जम जाने पर कहा साल मे दुगने हो जाते हैं , पर तुम यह क्यों पूछ रही हो,
  4. बुढ़िया बोली सेठ जी मै बहुत गरीब हूँ ,जैसे तैसे कर यह एक रुपया बचाकर लायी हूँ ,
  5. सोच रही हूँ ,कि यदि आप इसे अपने व्यापार मे लगा लो तो मेरा भी कुछ भला हो जाए I
  6. सेठ को दया आ गयी ,उसने अपने मुनीम को बोला इस बुढ़िया का एक रुपया बही खाते मे जमा कर लो I
  7. बुढ़िया बहुत खुश हुई ,और जाते जाते बोली सेठ जी मै 25 साल बाद आऊँगी और अपनी अमानत लाभ सहित आपसे ले लूँगी I सेठ ने भी कहा ठीक है I बात आयी गयी हो गयी I
  8. 25 साल बाद बुढ़िया सेठ से अपने रुपए वापिस लेने आई , सेठ जी ने मुनीम को बोला कि इसे 10 रूपे दे दो,
  9. बुढ़िया बोली नहीं सेठ जी ,जो मेरा हिसाब हो सो दे दो I सेठ ने बात को ख़त्म करने के अंदाज मे कहा मुनीम जी इसे 100 रूपे देकर छुट्टी करो I
  10. लेकिन बुढ़िया इस बार भी बोली कि नहीं सेठ जी, जो मेरा हिसाब बना हो सो दो I हारकर सेठ ने मुनीम को हिसाब लगाने को कहा ,
  11. हिसाब लगाने के बाद मुनीम का सिर चकराया और उसने सेठ जी के कान मे कुछ कहा ,सुनकर सेठ के होश फाख्ता हो गए

अब आप सभी के लिए यह प्रश्न है, कि मुनीम ने कितने रूपे का हिसाब बताया I हाँ आपको ईमानदारी से पोस्ट पढ़ते ही बिना हिसाब लगाए अपनी अनुमानित राशि बतानी है ,बाद मे हिसाब लगाकर सही राशि पोस्ट के उत्तर मे दे सकते हो, ताकि सभी को मनी वैल्यू पता लगे I।

1=2

2=4

3=8

4=16

5=32

6=64

7=128

8=256

9=512

10=1024

11=2048

12=4096

13=8192

14=16384

15=32768

16=65536

17=131072

18=262144

19=524288

20=1048576

21=2097152

22=4194304

23=8388608

24=16777216

25=33554432( तीन करोड़ पैतीस लाख चौवन हजार चार सौ बत्तीस) रुपया मात्र 🙏❤

मूल सोर्स है गूगल इमेज।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें