सिर्फ 2 बदलाव।
1- आपको सरकारी नौकरी तभी मिलेगी जब आप सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़े होंगे।
2- और अगर आपने निजी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाई की है, तो आप केवल निजी नौकरी के हकदार होंगे।
इसके द्वारा यह होगा कि निजी संस्थानों की आसमान छूती फीस जमीन पर आ जाएगी और सरकारी संस्थानों के स्तर में सुधार होगा।
ये 2 बदलाव चीजों को बेहतर बनाने के लिए काफी है
वैसे इस बात का विरोध करने वालों (संपन्न) के पास अपने तर्क होंगे। लेकिन ये एक ऐसा इकलौता सही रास्ता है जो कोई भी सरकार नहीं पास करेगी। ना ही इस बारे में बात करेगी, ना कभी ये मुद्दा नेता उठाएंगे, और ना मीडिया।
मेरा पिछला लेख -
कॉपीराइट एवं लीगल चेतावनी
इस लेख का अनुवाद करना, कॉपी करना, कहीं और किसी और नाम से प्रकाशित करना लेखक रिहान इब्राहीम (Rihan Ibrahim) की मूल रचना और कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाएगा। इसका इस्तेमाल सिर्फ यहां और लेखक के व्यक्तिगत ब्लॉग पेज mrl© group of companies® पे ही किया जा सकता है।
Quora इंग्लिश में अपने हिंदी लेख के लिंक पोस्ट करें इस मंच से।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें