मैं आपको कुछ टिप्स बता रहा हूँ आप चाहे तो इसे अपने जीवन मे उतारे फिर फर्क आपको दिखने लगेगा
नोट बने सिक्के नहीं :मतलब ये है कि सिक्के की तरह खनकना छोड़े और नोट की तरह शांत बने
बोलें कम और सुने ज्यादा : अगर आप चाहते हैं कि लोग आपको गंभीरता से लें तो सबसे पहले आपको उन्हे गंभीरता से लेना होगा
व्यवहार : अपना व्यवहार और बोलने का तरीका ऐसा रखें जैसा आप खुद के लिए पसंद करते हैं, और दूसरों की बातों का सम्मान करें
मुस्कुराइए जनाब : अपने चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान रखें
बातों का असर : जो भी बोलें सोच समझ कर बोलें, आपके जुबान से निकला हर शब्द आपके व्यक्तित्व को बयान करता है
मजबूती से अपनी बात रखें : अपनी बातों को बिना अगर मगर के सबके सामने सटीकता से रखें
खामोशी को तवज्जो दें : जरूरी नहीं है कि आप हमेशा कुछ कह के ही अपनी बात रखें, कई बार आपकी खामोशी ही आपका जवाब होती है
माहौल को समझे : माहौल को समझकर ही अपनी बात रखें
अपनी उपलब्धि सामने रखें अपना प्लान नहीं : अगर आप अपने बारे मे बोल रहे हैं तो अपनी उपलब्धि बताए ना कि भविष्य के प्लान, क्यूंकि आप भी नहीं जानते कि भविष्य मे आप वो काम कर पाएंगे या नहीं, भविष्य मे करने वाले काम का ढिंढोरा ना पीटें
बस मैं हीं मैं वाली आदत छोड़े : खामियां सबमें होती हैं तो अगर कोई आपको आपकी खामी बता रहा है तो उसे स्वीकार करें
फिजूल बातों से दूर रहें : फिजूल की बातों मे और बहस मे अपनी ऊर्जा बर्बाद ना करें
ख़ुद का सम्मान करें : अपने आत्मसम्मान को सबसे ऊपर रखें
उम्मीद है उत्तर आप सब को पसंद आया होगा !!
चित्र श्रोत : Pinterest
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें