नमस्कार, मैं Anoop Chicham Foundation For Ecological Security Mandla में MIS ऑपरेटर, हूँ इसी तरह अपना सहयोग देते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध कराएंगे
1.हीरो स्पलेंडर प्लस इसकी सबसे बड़ी विशेषता की माइलेज है जिसके वजह से यह सबसे ज्यादा बिकनेवाली बाइक है। इसकी कीमत 54 हजार से शुरू होकर 72 हजार तक जाती है।
2. हीरो एचएफ डीलक्स इसकी सबसे बड़ी विशेषता आसान हैंडलिंग है और यह माइलेज भी अच्छा देती है। इसकी कीमत 48 हजार से शुरू होकर 65 हजार तक जाती है।
3. हीरोसुपर स्पलेंडर 125cc की यह बाइक शौकीनों की पसंद है। इसमें आपको बढ़िया रोड ग्रीप बढ़िया हैंडलिंग शानदार ग्राफिक्स मिलते है जो आपकी राइड बहुत ही आसान बना देते हैं। इसकी कीमत 65 हजार से शुरू होकर 84 हजार तक जाती है।
4. हीरो पैशन प्रो देखने में काफी स्टाइलिश यह 114cc की बाइक काफी जानदार और आराम की सवारी देती है। इसकी कीमत 65 हजार से शुरू होकर 69 हजार तक जाती है।
5. हीरो ग्लैमर हीरो की सबसे स्टाइलिश बाइक्स में से एक यह बाइक काफी बढ़िया रोड ग्रिप स्मूथ राइड के लिए जानी जाती है। इसकी कीमत 70 हजार से शुरू होकर 92 हजार तक जाती है।
6. होंडा सीडी110 दैनिक कार्यों के लिए यह 110cc की बाइक दूसरी सबसे उपयुक्त बाइक है। भले ही इसकी माइलेज दूसरों से कम है लेकिन इसकी शानदार राइड क्वालिटी बढ़िया रोड ग्रिप इसे काफी बढ़िया बाइक बनाती है। इसकी कीमत 65 हजार से शुरू होकर 70 हजार तक जाती है।
7. होंडा Sp 125 देखने में काफी स्टाइलिश लुक वाली यह बाइक अपने बढ़िया रोड ग्रिप शानदार हैंडलिंग स्मूथ राइड के लिए जानी जाती है। थोड़ी ही महंगी जरूर है यह बाइक पर सारी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत ज्यादा नहीं लगती। इसकी कीमत 83 हजार से शुरू होकर 98 हजार तक जाती है।
8. होंडा लीवो होंडा की यह बाइक काफी अच्छी आरामदायक राइड मजबूत रोड ग्रिप के लिए जानी जाती है। 110 cc की यह बाइक अपने बढ़िया ग्राफिक्स के लिए भी जानी जाती है। इसकी कीमत 70 हजार से शुरू होकर 75 हजार तक जाती है।
9. बजाज CT 100 बजाज की यह बाइक अपने माइलेज के दम पर जानी जाती है। कंपनी के अनुसार यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली दोपहिया गाड़ी है। इसकी कीमत 45 हजार से शुरू होकर 55 हजार तक जाती है।
10. बजाज प्लेटिना 125cc की बाइक काफी अच्छी है। रोजमर्रा के कामों के लिए यह बाइक काफी अच्छी मानी जाती है।साथ ही इसका माइलेज भी काफी बढ़िया है। इसकी कीमत 60 हजार से शुरू होकर 68 हजार तक जाती है।
तो यह रही दैनिक कामों के लिए सबसे उपयुक्त बाइक्स की पूरी रेंज आप अपने जरूरत और बजट के अनुसार कोई भी बाइक ले सकते हैं।
सोने के लिए खाट हमारे पूर्वजों की सर्वोत्तम खोज है। हमारे पूर्वजों को क्या लकड़ी को चीरना नहीं जानते थे ? वे भी लकड़ी चीरकर उसकी पट्टियाँ बनाकर डबल बेड बना सकते थे। डबल बेड बनाना कोई रॉकेट सायंस नहीं है। लकड़ी की पट्टियों में कीलें ही ठोंकनी होती हैं। चारपाई भी भले कोई सायंस नहीं है , लेकिन एक समझदारी है कि कैसे शरीर को अधिक आराम मिल सके। चारपाई बनाना एक कला है। उसे रस्सी से बुनना पड़ता है और उसमें दिमाग और श्रम लगता है।
जब हम सोते हैं , तब सिर और पांव के मुकाबले पेट को अधिक खून की जरूरत होती है ; क्योंकि रात हो या दोपहर में लोग अक्सर खाने के बाद ही सोते हैं। पेट को पाचनक्रिया के लिए अधिक खून की जरूरत होती है। इसलिए सोते समय चारपाई की जोली ही इस स्वास्थ का लाभ पहुंचा सकती है।
दुनिया में जितनी भी आरामकुर्सियां देख लें , सभी में चारपाई की तरह जोली बनाई जाती है। बच्चों का पुराना पालना सिर्फ कपडे की जोली का था , लकडी का सपाट बनाकर उसे भी बिगाड़ दिया गया है। चारपाई पर सोने से कमर और पीठ का दर्द का दर्द कभी नही होता है। दर्द होने पर चारपाई पर सोने की सलाह दी जाती है।
डबलबेड के नीचे अंधेरा होता है , उसमें रोग के कीटाणु पनपते हैं , वजन में भारी होता है तो रोज-रोज सफाई नहीं हो सकती। चारपाई को रोज सुबह खड़ा कर दिया जाता है और सफाई भी हो जाती है, सूरज का प्रकाश बहुत बढ़िया कीटनाशक है। खटिये को धूप में रखने से खटमल इत्यादि भी नहीं लगते हैं।
अगर किसी को डॉक्टर Bed Rest लिख देता है तो दो तीन दिन में उसको English Bed पर लेटने से Bed -Soar शुरू हो जाता है । भारतीय चारपाई ऐसे मरीजों के बहुत काम की होती है । चारपाई पर Bed Soar नहीं होता क्योकि इसमें से हवा आर पार होती रहती है ।
गर्मियों में इंग्लिश Bed गर्म हो जाता है इसलिए AC की अधिक जरुरत पड़ती है जबकि सनातन चारपाई पर नीचे से हवा लगने के कारण गर्मी बहुत कम लगती है ।
बान की चारपाई पर सोने से सारी रात Automatically सारे शारीर का Acupressure होता रहता है ।
गर्मी में छत पर चारपाई डालकर सोने का आनद ही और है। ताज़ी हवा , बदलता मोसम , तारों की छाव ,चन्द्रमा की शीतलता जीवन में उमंग भर देती है । हर घर में एक स्वदेशी बाण की बुनी हुई (प्लास्टिक की नहीं ) चारपाई होनी चाहिए ।
सस्ते प्लास्टिक की रस्सी और पट्टी आ गयी है , लेकिन वह सही नही है। स्वदेशी चारपाई के बदले हजारों रुपये की दवा और डॉक्टर का खर्च बचाया जा सकता है।
एसआईपी या सिप का नाम आप सुना होगा। एसआईपी या सीप यह सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी "एसआईपी" या सिप "SIP" कहते है। इसके बारे में समझते है,
एस आई पी क्या है, यह कैसे काम करता है।
एसआईपी एक सिस्टमैटिक निवेश करने का साधन है जिससे हम एक छोटा छोटा अमाउंट जैसे ₹100 से लेकर आपके निवेश करने की क्षमता के अनुसार जितना भी आप कर सकते हैं उतने से शुरुआत कर सकते हैं यह निवेश करने का सबसे सबसे आसान तरीका है,
हर इंसान को बचत करने के लिए या बचाए पैसों के लिए एक ऐसा निवेश है जहां पर आप हर महीने के अनुसार जितना आपके पास बचता है उसमें से एसआईपी शुरुआत कर सकते हैं इसमें आने वाले समय में आपके पैसों में कंपाउंडेड इंटरेस्ट मिलता है इसे छोटे छोटे अमाउंट से निवेश करके एक बड़ा अमाउंट बन जाता है यह सबसे सरल तरीका है।
एसआईपी का पैसा निवेश कहां पर होता है।
एसआईपी का पैसा शेयर मार्केट में निवेश किया जाता है डेट मार्केट भी होता है उसमें भी कुछ हिस्सा निवेश किया जाता है जैसे आप ₹1000 से स्टार्ट करते हैं आपके जैसे 500 लोगों ने हजार रुपए की एसआईपी स्टार्ट किया bluechip fund में अब पूरा अमाउंट मिलकर ₹500000 हो गया महीने का अब यह पैसा फंड मैनेजर ब्लू चिप यानी सबसे बड़ी 100 कंपनियों में शेयर खरीदेगा।
फंड मैनेजर समय-समय पर कंपनियों में शेयर में बढ़ाता घटाता रहेगा जो कंपनी अच्छा करेगी उसमें निवेश करेगा जैसे-जैसे कंपनी प्रॉफिट करेगी वैसे वैसे आपका पैसा बढ़ेगा क्योंकि कंपनी का वैल्यू बढ़ेगा तब आपके पैसों का ही वैल्यू पड़ेगा।
एक छोटा सा उदाहरण देखें कि आप हजार रुपए में सब कंपनियों में निवेश नहीं कर पाएंगे क्योंकि किसी किसी कंपनी का प्राइस ₹5000 भी होता है।
इसलिए सब का पैसा एक साथ लेकर फंड मैनेजर सभी कंपनियों में निवेश कर सकता है उसके बदले में आपको यूनिट देता है जो टोटल पैसों का डिवाइड हुआ होता है यह एसआईपी के द्वारा निवेश करके आप भी फायदे कमा सकते हैं।
अगर आप 1000 रुपए निवेश करते रहें 10 साल के लिए तब आपको एक अच्छा मुनाफा होगा क्योंकि आप 1000 रुपए महीने करके धीरे धीरे एक बड़ा अमाउंट निवेश कर देंगे उस पर अगर मान लेते हैं 12 से 15 परसेंट भी रिटर्न मिला आपको मतलब ब्याज तब एक समय आने के बाद आपका पैसा 2 से 3 गुना हो जाएगा।
एक कहावत है बूंद बूंद से सागर भरता है।
छोटा छोटा निवेश 1 दिन बड़ा बन जाता है अगर आप जल्दी निवेश चालू कर देते हैं, और लंबे समय तक निवेश करते हैं तब आपको आने वाले समय में एक बड़ा पैसा बनकर मिलता है उस समय उसी पैसे को निवेश करके, उसी पैसे से आप पैसा कमा सकते हैं क्योंकि उस समय पैसा आपके लिए काम करने लगता है जिस समय आप काम नहीं कर रहे होते।
एसआईपी कौन से फंड में शुरू करें
3 साल के लिए हाइब्रिड फंड में एसआईपी का शुरुआत कर सकते हैं इक्विटी एंड डेट फंड का मिलकर होता है।
3 से 5 साल के लिए आप लार्ज कैप फंड में कर सकते हैं यह बड़ी कंपनियों में निवेश होता है जिसे ब्लूचिप फंड कहते हैं।
5 से 10 साल के लिए आप मिड कैप फंड का चुनाव कर सकते हैं यह मिडिल क्लास लिया बीच वाली कंपनियों में निवेश होता है इसे मिड कैप फंड कहते हैं।
10 से 15 साल के लिए आपकी स्मॉल कैप में निवेश कर सकते हैं यह छोटी-छोटी कंपनियां होती हैं जो आगे चलकर बहुत अच्छा growth करती हैं।
आज की बचत कल आप को बचाएंगे हर मुश्किलों में हर तकलीफ में क्योंकि आज का बचाया हुआ धन कल आपके लिए एक अच्छा दोस्त बनकर आपके साथ रहेगा जो आपकी मदद करेगा।
दोस्तों यह मैं अपने अनुभव के अनुसार बता रहा हूं क्योंकि मैं देखा हूं जो लोग पहले से साईपी किए हुए हैं आज मैं अच्छा रिटर्न मिला हुआ है । अच्छा लगे तब अपने लोगों के साथ साझा करें इस पोस्ट को मुझे भी मदद मिलेगी।
देखिये दोस्तों वैसे तो मोबाइल में मूवीज डाउनलोड करना सब piracy में आता है मतलब ये illegal है क्योकि अगर कोई बिना परमिशन के किसी मूवी की dvd बनाकर sell करता है या फिर उसे इन्टरनेट पर ऑनलाइन पेश करता है तो वो गेर-क़ानूनी काम है
लेकिन अगर आपने पूछ ही लिया है तो हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बता सकते है जहा से आप bollywood, hollywood, punjabi सभी प्रकार की मूवीज डाउनलोड कर सकते है लेकिन याद रहे मूवीज थोड़े दिन के बाद movies वाली websites के नाम बदलते रहते है
लेकिन हमारा इन वेबसाइट से कोई लेना-देना नहीं है हम इसका समर्थन नहीं करते ये जानकारी हम आपको केवल नॉलेज के लिए दे रहे है
rdxnet.site
इस वेबसाइट से आप bollywood, hollywood, punjabi, south indian movies, web series मूवीज डाउनलोड कर सकते है और ये बहुत पुरानी साईट है
oflimywap.fit
इस वेबसाइट के बारे में शायद आपने पहले सुना भी हो इस साईट से भी आप सभी प्रकार की मूवीज hd तक की quality में डाउनलोड कर सकते है इसमें आपको wwe और game throne web series के episode भी देखने को मिल जायेगे
mfzmovies.in
इस site का inerface simple है यहाँ से भी आप अलग-अलग categories में मूवीज डाउनलोड कर सकते है और इसमें आप किसी मूवीज का नाम सर्च करके भी देख सकते हो की वो मूवी इस वेबसाइट पर है या नहीं
skymovieshd.nl
यहाँ से भी आप कभी भी किसी भी प्रकार की मूवी डाउनलोड कर सकते है इस वेबसाइट पर आपको latest मूवीज भी मिल जाएगी और इसके साथ daily latest update notification मिलते रहते है
अगर आपको ये information अच्छी लगे तो आप हमे upvote कर सकते है
स्टॉक मार्केट एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है, जहाँ आप शेयर बाज़ार के ज्ञान और अनुभव के साथ पैसा कमा सकते हैं। जैसा कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, शेयर बाजार का भी नकारात्मक पक्ष होता है। इसलिए यदि आप केवल लाभ की उम्मीद के साथ यहां आएंगे, तो आप पैसे कमाने के स्रोत के रूप में निराश हो सकते हैं, लेकिन इसके स्रोत के रूप में अच्छी तरह से पैसे खोने के लिए।
बहुत से लोग केवल लाभ की उम्मीदों के साथ यहां आए और यही कारण है कि वे इसे समझने में असफल हो जाते हैं और अंततः वे अपनी पूंजी खो देते हैं। लोगों को यह स्वीकार करना होगा कि लाभ और हानि केवल बाजार का हिस्सा है और इस तरह की मानसिकता के साथ निवेश करना है तभी इस शेयर बाजार में सफल होने का मौका है।
एक शुरुआत के रूप में मैंने भी बहुत सारी गलतियाँ कीं और अपनी पूंजी भी खो दी। मेरी मूर्खतापूर्ण गलती के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ क्योंकि मैं केवल इससे एक लाभ की उम्मीद कर रहा था और कठोर व्यापार कर रहा था और कम लाभ से भी संतुष्ट नहीं था इसलिए कम लाभ से संतुष्ट होने के बजाय एक बड़ा नुकसान कर रहा था, फिर एक उत्तरजीवी के रूप में आया। मेरे लिए और उन्होंने मेरी पूंजी को पुनः प्राप्त किया जिसे मैंने शुरुआत में खो दिया और मुझे लाभ हुआ। इक्वेटिक्स ग्लोबल रिसर्च के कारण मैं अब बेहतर स्थिति में हूं और मेरा पोर्टफोलियो भी अभी बहुत मजबूत है। सारा श्रेय इक्विटी को जाता है।
अब शेयर बाजार में पैसा बनाने के लिए कुछ बिंदुओं को साझा करने वाली इक्विटी रणनीतियों के अनुसार:
लक्ष्य निर्धारित करें- पहले एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा कि आप कहाँ तक पहुँचना चाहते हैं और केवल उसी के अनुसार योजना बनाना शुरू करें। इससे आपको अपने निवेश के बारे में ध्यान केंद्रित रखने में मदद मिलेगी।
कंपनियों के व्यापार चक्रों को समझें- यह तय करें कि आप कहाँ निवेश करना चाहते हैं और उस कंपनी के व्यापार चक्र को समझने की कोशिश करें। इससे आपको कहां निवेश करना है और आप कितना निवेश कर सकते हैं।
लंबी अवधि के लिए निवेशित रहें- अधिकतम लाभ हड़पने के लिए इक्विटी के साथ खरीदें और होल्ड की रणनीति सबसे अच्छा है। लंबी अवधि की निवेश रणनीति दशकों में आगे बढ़ती है और शेयरों के साथ खरीद और पकड़ दृष्टिकोण तब तक काम करता है जब तक आपके पास खेलने के लिए एक या दो दशक हैं।
जोखिम सहिष्णुता निर्धारित करें- निवेश शुरू करने से पहले, एक निवेशक को अपनी जोखिम की भूख का विश्लेषण करना चाहिए। निवेशक जो अपनी जोखिम सहिष्णुता को समझने और उसकी गणना करने में सक्षम होते हैं और एक पोर्टफोलियो को डिज़ाइन करते हैं जो दर्शाता है कि दीर्घावधि में सहिष्णुता का लाभ मिलता है।
एक एकल ट्रेडिंग पैटर्न का पालन करें- व्यापारियों को एक उपयुक्त ट्रेडिंग पैटर्न की पहचान करनी चाहिए और उसका पालन करना चाहिए। यदि आप लाभ प्राप्त करने के बजाय लगातार पैसा खोते हैं, तो अपनी ट्रेडिंग रणनीति को बेहतर बनाने के तरीके खोजें।
अपनी गलतियों को नोट करें और उससे सीखें- जब भी आप गलती करते हैं तो उस गलती को नोट करने की आदत डालें और ध्यान रखें। उस गलती से सीखें और सुनिश्चित करें कि आप भविष्य में इसे कभी नहीं दोहराएंगे।
निवेश करने से पहले अनुसंधान करें - कंपनियों, उसकी वित्तीय स्थिति, उसकी भविष्य की योजनाओं, किसी भी विलय या अधिग्रहण, लाभांश / वापसी आदि के बारे में जानकारी एकत्र करें।
पढ़ने की आदत रखें- यह आपकी पूंजी के साथ-साथ आपके निवेश के लिए भी स्वस्थ है कि आप उन कंपनियों के बारे में शेयर बाजार के बारे में पढ़ते रहें, जिनमें आपने निवेश किया है और संबंधित पुस्तकों के साथ-साथ प्रसिद्ध निवेशकों जैसे वॉरेन बफेट और अन्य निवेशक।
इसलिए ध्यान केंद्रित करें और गलतियों से बचने के लिए इस बिंदु को ध्यान में रखें। आशा है कि यह आपके सभी निवेश निर्णयों में मदद करेगा।
इस गिरावट के दौर में Mutual Fund में निवेश करना सही भी है और नहीं भी क्योंकि अगर कुछ बातों को ध्यान में रखकर निवेश किया तो Mutual Fund में निवेश आपको फायदा दे सकता है और वहीं अगर इन बातों को ध्यान नहीं रखा तो Mutual Fund में निवेश आपको नुकसान भी पहुचा सकता है. अभी हम उन बातों के बारे में ही बताने जा रहे हैं जो गिरावट के दौर में Mutual Fund में निवेश करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए.
तो आइए जानते हैं की गिरावट के इस दौर में किस तरह Mutual Funds में Invest कर अच्छा Return कमाना चाहिए.
अगर पिछले Data को देखें तो इतनी बड़ी गिरावट के बाद mutual fund में अगले तीन साल तक 100% तक के रिटर्न मिलते है. इसीलिए इस गिरावट का फायदा उठाया जा सकता है. रिटायरमेंट, आपके बच्चे की उच्च शिक्षा जैसे टारगेट बहुत दूर हैं. आपको इस पैसे की जरूरत कई सालों के बाद पड़ने वाली है. ऐसे में अगर आपको अभी SIP से Negative return मिल रहा है तो घबराने की क्या जरूरत है? खुश रहिए कि आप Lower level पर निवेश कर रहे हैं और ज्यादा Units खरीद रहे हैं. इसलिए Mutual Fund में निवेश करने का सबसे बेहतर तरीका SIP ही है.
क्या है SIP?
SIP का मतलब है Systematic Investment Plan है. यह Investors को एक Fixed amount, regularly, mutual fund की किसी scheme में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है. इस तरह यह म्यूचुअल फंड में निवेश का आसान तरीका है. इसमें आप अपनी कमाई से छोटा अमाउंट निकालकर हर महीने म्यूचुअल फंड की यूनिट्स खरीदते हैं. कुछ साल तक Regularly किया गया Investment बाद में बड़ा निवेश बन जाता है.
गिरावट पर कैसे मिलेगा फायदा?
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड की स्कीम में Investment करने से यूनिट्स का Average purchase price कम आता है. इसे Cost averaging method कहते हैं. दरअसल शेयर बाजार में ups and downs जारी रहते हैं. आपको नहीं पता कि मार्केट कब ऊपर जाएगा और कब नीचे. SIP में हर महीने लगाए गए आपके पैसे से म्यूचुअल फंड कंपनी शेयर या दूसरी सिक्योरिटी खरीदती है. इस तरह जब शेयर का प्राइस कम होता है तो आपको ज्यादा यूनिट मिलते है. जब शेयर की कीमत ज्यादा रहती है तो आपको कम यूनिट मिलती हैं. इस तरह अगर एक साल के period में देखा जाए तो Average purchase price comparatively कम रहता है.
SIP से Invest करने का एक बड़ा फायदा यह है कि यह Investment के मामले में आपको Discipline रखता है. हर महीने आपको Bank accounts से Fixed amount म्यूचुअल फंड कंपनी को चली जाती है. अगर आपने SIP खोल लिया तो कभी जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं करेंगे. आपको पता होगा कि Fixed amount, Fix date को हर महीने आपके Account से निकलकर म्यूचुअल फंड कंपनी को जाएगी. इस तरह Investment में Discipline बना रहता है.
इस प्रश्न के जवाब को जानने के लिए पहले दोनों देशों के एजुकेशन सिस्टम को देखते है -
अमेरिका - पूरी तरीके से डिजिटल पढ़ाई । लैपटॉप पर होमवर्क ।
हमारे यहां तो बच्चे के वजन से ज्यादा उसका बस्ते का वजन है ।
एक क्लास में तीस से ज्यादा बच्चे होते ही नहीं ।
और भारत में तो खुद मेरी कक्षा में अभी साठ बच्चे है।
अमेरिकी स्कूल में स्कूल टॉपर से ज्यादा तो फुटबाल प्लयेर फेमस होते है । स्कूल में सैकड़ों क्लब बने होते है । गेमिंग क्लब से लेकर फिशीग क्लब तक ।
यहां स्कूल टॉपर को हीरो माना जाता है । और बाकी सारी चीज़े जिनमें पढ़ाई ना हो , वो समय व्यर्थ करने वाली मानी जाती है ।
एक अमेरिकी हाईस्कूल का लड़का आपको मैक्डोनल्ड में काम करते हुए मिल जाएगा , भले ही वो कितने रईस घराने से क्यों ना हो ।
ये तत्कालीन अमेरिकी प्रेसिडेंट ओबामा की बेटी है ।
अमेरिका में बहुत ही छोटी उम्र से ही बच्चो को आत्मनिर्भर बन दिया जाता है ।
यहां तो बच्चा कक्षा दसवी से ही सुबह का पूरा दिन स्कूल में बीतता है और शाम को आईआईटियन बनने की फैक्ट्री में ।
और सबसे बड़ी बात -
अमेरिका में माता पिता NEET IIT और UPSC के आलावा भी बहुत सारे काम जानते हैं ।
वहां जिसे पेंटिंग करना होता है वो पेंटिंग करता है ।
यहां जिस बच्चे को पेंटिंग का शौक होता है वो आईआईटी करता है ।
पैसा तभी कमा पाएंगे जब आपको वो काम करने में मज़ा आए । एक बड़े नौकर से अच्छा है एक छोटे मलिक बनो |
यहां तो नींव ही कमजोर है , इमारत क्या खाक टिकेगी ?
भारत की आज की शिक्षा प्रणाली लॉर्ड मैकाले की देन है । उस समय अंग्रेज़ भारतीयों को ही ये रटने वाले विषय पढ़ा कर क्लर्क आदि छोटे- मोटे नौकरियों के लिए तैयार करते थे क्योंकि ब्रिटेन से लोगो को लाना बहुत महंगा साबित होता था ।
उस समय से ही इतिहास , कला , साइकोलॉजी आदि तमाम विषय मुख्य भूमिका से अलग हो गए , और आज भी लोग इन विषयों को नहीं लेते ( और माता - पिता ना ही लेने देते है )
यही शिक्षा प्रणाली आज तक चली आ रही है और लोगो की सोच आगे नहीं बढ़ पा रही है ।
इसको बात को स्पष्ट करने के लिए नीचे कुछ विडियो लिंक हैं -
परन्तु ग्रामीण क्षेत्र के लोग, इसके विपरीत एक दूसरे के सहयोग पर निर्भर होते हैं।
ध्यान रहे , हम यहाँ सरकार द्वारा प्रदत्त सामाजिक सुरक्षा की चर्चा नहीं कर रहे हैं।
गाँवों में जिस काम को करने के लिए पांच-दस आदमियों की जरूरत होती है, वहाँ पचास-साठ पहुंच जाते हैं और शहरों में दाह संस्कार जैसे कार्यक्रमों में भी लोगों को बुलाना पड़ता है।
उदाहरण के लिए- निराई-गुड़ाई का समय है और किसी किसान के घर में असामयिक मौत हो जाती है तो खेत में काम करने की जिम्मेदारी ग्रामीण लोग अपने आप संभाल कर , शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान करते हैं।
आपके प्रश्न का दूसरा भाग पलायन से सम्बंधित है।
भारत गाँवों का देश है। इसकी आत्मा भी गांवों में ही बसती है।
परन्तु गाँवों में रोजगार और आधुनिक सुख-सुविधाओं की कमी के कारण ग्रामीण लोग शहरों की ओर पलायन करने के लिए बाध्य होते हैं।
कोरोना महामारी के कारण, वो ही लोग आज वापिस अपनी मिट्टी की ओर लौट रहे हैं क्योंकि मुश्किल समय में सबसे पहले अपने ही याद आते हैं।
दूसरा कारण, गाँवों में आबादी , शहरों बजाय कम होती है जिससे सोशल डिस्टैंसिंग बना कर रखने में भी सहूलियत होती है।
यहाँ, नीचे मेरे गाँव की तस्वीर है। जिसमें आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि आबादी के अनुपात में क्षेत्रफल ज्यादा है।
आज मै आपसे निवेश करने के कुछ तरीके बताती हूँ जिनकी मदद से आपको समझ आएगा की आप किधर निवेश शुरू करें-
बैंक में बचत खाते से या सावधि जमा से
Real Estate में निवेश
Bond में निवेश
शेयर बाजार में निवेश
गोल्ड में निवेश
आइये अब एक एक करके समझते है
बैंक में बचत खाते से या सावधि जमा से
सामान्यतः बैंक का Saving Account या फिर Fixed Deposit ये दोनों छोटी अवधि के निवेश होते है|
बैंक के Saving Account में या फिर Fixed Deposit के कुछ फ़ायदे ये है कि इनमे आप को बहुत कम समय में ही आपके पैसे के साथ आपको ब्याज भी मिल जाता है |
बैंक का Saving Account या फिर Fixed Deposit में आपका पैसा 100 % सुरक्षित रहता है ये छोटी अवधि के लिए अच्छा निवेश होता है |
लेकिन जिस दर से आपको ब्याज मिलता है वो बहुत कम होता है, अगर आप अपने पैसे को बैंक में या Fixed Deposit (FD) में रखते हैं तो समय के साथ आपका यह पैसा महगाईं दर से भी कम रह सकता है |
Real Estate में निवेश
रियल स्टेट निवेश में आप अपना पैसा, जमीन खरीदने में या घर खरीदने में लगाते हैं | तो हम उस प्रकार के निवेश को रियल स्टेट निवेश बोलते हैं |
रियल स्टेट एक ऐसा निवेश है जिसमें आप बहुत लाभ प्राप्त कर सकते हो |
सामान्यतः आपने भी अपने आस -पास बहुत से ऐसे लोगो को देखा होगा जो रियल स्टेट का कारोबार ही करते है और बहुत लाभ प्राप्त करते हैं
रियल स्टेट में यदि आप कोई जमीन 10 लाख रूपये की खरीदते हैं तो आपकी उस जमीन की कीमत 1 साल में ही उस जमीन की कीमत 50,000 रूपये तक बढ़ सकती है |
इसका मतलब है कि आपकी जमीन की कीमत बढ़ रही हैं |
रियल स्टेट एक बहुत अच्छा निवेश है और आप एक अच्छा लाभ लम्बे समय में कमा सकते हैं बस इसकी भी कुछ सीमाएं है
हमारे समाज में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास एक साथ इतना पैसा नहीं हो पाता कि वह कोई जमीन या घर में निवेश कर सकें |
बांड में निवेश
एक बांड एक निश्चित आय साधन है जो एक निवेशक यानि आपके द्वारा एक ऋण लेने वाले (आमतौर पर कॉर्पोरेट या सरकारी) को दिए गए ऋण को दर्शाता है।
यह ऋण कॉर्पोरेट व सरकार बांड के द्वारा आपसे निश्चित दर पर लेती है |
बांड का उपयोग कंपनियों, Municipality, State Government और Central Government द्वारा परियोजनाओं और कार्यों को पैसा पूर्ति करने के लिए किया जाता है
बांड के माध्यम से कंपनी या सरकार जो भी ऋण आपसे लेती है वह आपको एक निश्चित समय के बाद निश्चित दर से आपको देती हैं
चूँकि यह आप द्वारा दिया गया एक प्रकार का लोन (ऋण) होता है तो इसमें अगर कंपनी को कितना भी लाभ हो आपको एक उस लाभ का कोई फायदा नहीं मिलेगा |
वही अगर हम शेयर बाजार का देखे तो शेयर बाजार में जो पैसा आप निवेश करते हो उसके बदले आप कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हो
जिससे जब भी कंपनी को फायदा होता है तो उस फायदा का लाभ आपको भी कंपनी बोनस के रूप में देती हैं |
शेयर बाजार में निवेश
शेयर बाजार आपके द्वारा किया गया सबसे ज्यादा अच्छा निवेश हो सकता हैं इसमें आपको रियल स्टेट के जैसे बहुत सारे पैसे नहीं चाहिए आप न्यूनतम 100 रुपये से भी एक कंपनी के हिस्सेदार या उसके शेयर खरीद सकते हैं |
जैसे बांड में जब आप निवेश करते हैं तो आप एक प्रकार का लोन किसी को दे रहे है मगर जब आप शेयर बाजार निवेश कर रहे होते हैं तो एक तरह से आप एक कंपनी के छोटे हिस्से को खरीद रहे है
इसका मतलब अगर कंपनी सफल होती हैं तो आपका शेयर मूल्य भी बढ़ता हैं और यही नहीं कंपनी को जो लाभ होता है वह लाभ भी आपको डिविडेंड के रूप में मिलता हैं |
शेयर बाजार में बहुत सारी बड़ी बड़ी कंपनी हैं जो अपना डिविडेंड Dividend हर साल बढ़ाती हैं यह धन या बोनस जो हमे अलग से मिलता है| यही शेयर बाजार निवेश को अधिक मूल्यवान बनाते हैं |
आपको शेयर बाजार में निवेश करने के लिए एक अच्छा गणितज्ञ या फिर एक बहुत बड़ा बिज़नेस मैन होने की कोई जरूरत नहीं हैं
एक सामान्य आदमी भी थोड़े से ज्ञान और समझारी से अच्छा लाभ कमा सकता हैं |
आपके घर में या आपके दोस्त जरूर आपको ये सलाह देते होंगे कि शेयर बाजार से दूर ही रहना चाहिए वे आपको बोलते होंगे जो लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं
वह एक तरह का जुआ खेल रहे हैं यहां तक कि मुझे तो लोगो ने बहुत सारे उदाहरण भी दिए गए जिसमे लोगो को बहुत घाटा भी हुआ हैं
ऊपर दिया गया चार्ट आप फिर से देखिये और सोचिये क्या जो लोग बोल रहे हैं क्या वो सही है अगर ये जुआ हैं तो एक लम्बे समय में ये इतने अच्छी दर से रिटर्न कैसे दे रहा है ?
जब लोग शेयर बाजार में लगातार लगाये गए पैसे से नुकसान करते रहते हैं तो इसमें शेयर बाजार कि कोई गलती नहीं हैं
शेयर बाजार तो समय के साथ ऊपर जाता रहता हैं मगर जो लोग यह घाटा खाते हैं उनके पास सही पूछो तो कोई अच्छी योजना नहीं होती हैं |
वें लोग शेयर को महंगे दाम पर खरीदते है और जब भी थोड़ा सा भी शेयर नीचे गिरता हैं तो उसी शेयर को घबरा कर कम दाम पर बेंच देते हैं जिससे उन्हें घाटा लग जाता हैं |
गोल्ड में निवेश
गोल्ड में निवेश का यह मतलब नहीं है कि जो लोग पहनें के लिए सोना खरीदते है वह भी निवेश हैं, वह निवेश नहीं माना जाता है |
पहनने वाला सोना निवेश में नहीं आता यह हम आपको अपने आने वाले ब्लॉग में बतायेगे |
आप भी यही सोच रहे फिर किस गोल्ड को निवेश समझा जाता हैं ?
सोने में निवेश करने के लिए बहुत से माध्यम होते हैं जैसे आप डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं या आप Gold ETF में भी निवेश कर सकते हैं |
गोल्ड भी एक अच्छा निवेश होता हैं अगर कोई लम्बे समय तक निवेश करे तो
आपको निवेश शेयर बाजार तथा बिज़नेस से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट में जाएँ -hindimestock.com
अगर आप लोगों को मेरा जवाब पसंद आया हो तो कृपया मेरे जवाब को Upvote जरुर करें