Bio fertilizer क्या है – आइए सबसे पहले हम बात करेंगे कि Bio fertilizer in hindi होता क्या है। दोस्तों Bio fertilizer को जीवाणु खाद भी कहा जाता है क्योंकि इसमें छोटे-छोटे जीवाणु उपस्थित रहते हैं।दोस्तों यह पूरी तरह से प्राकृतिक होता है इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी केमिकल नहीं रहती है इसलिए यह फसल के लिए सबसे अच्छी फर्टिलाइजर माना जाता है । इससे ना तो फसल को कोई नुकसान होती है और ना ही हमारी मिट्टी की उर्वरक छमता कम होती है।यह हमारे मिट्टी के उर्वरक क्षमता को और भी बड़ा देती है ।
Benifit of Bio fertilizer – Bio fertilizer के फायदे
बायो फर्टिलाइजर (Bio fertilizer in hindi) के इस्तेमाल करने से आपको इसकी बहुत ज्यादा फायदे नजर आएंगे जैसे कि –
मिट्टी की छारीय स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलता है क्योंकि कभी-कभी देखा जाता है कि रासायनिक खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की छारीय स्थिति काफी बढ़ जाती है
बायो फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से तिलहन जैसे फसलों के तेल में वृद्धि होती है
बायोफर्टिलाइजर के इस्तेमाल करने से 30 से 40% उत्पादन बढ़ जाता है क्योंकि इसके इस्तेमाल के बाद फसल की बढ़ने की रफ्तार दुगुनी हो जाती है
मिट्टी में सुधार
इसके इस्तेमाल करने के बाद मिट्टी की उर्वरक क्षमता में भी काफी सुधार देखने को मिलता है
इसके उपयोग से बीज जल्दी अंकुरित होते हैं एवं फसल में टहनियां साधारण फसल के मुकाबले बहुत ज्यादा देखने को मिलती है
और सबसे अच्छी बात कि इसका इस्तेमाल करने से हमें किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता है या पूरी तरह से प्राकृतिक है
अधिक जाने[1]
फुटनोट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें