वाओ, क्या सवाल किया है मुझे लगता है की मैं इस सवाल का जवाब अच्छे से दे सकता हु क्योकि मुझे मोबाइल में बहुत दिलचस्पी है मैं आपको मोबाइल के बारे में बहुत से facts और ट्रिक्स बता सकता हु तो चलिए जानते है हम यहाँ बहुत सी ट्रिक्स के बारे में जानेगे तो चलिए जानते है की वो क्या ट्रिक्स है
मोबाइल से जुड़े कुछ मजेदार ट्रिक्स जो आपके काम आ सकती है
- क्या आपको पता है आप अपने मोबाइल की सेटिंग के अबाउट फ़ोन में बिल्ड के आप्शन को 6 बार क्लिक करके develpoer नामक आप्शन को खोल सकते है जो की पहले हर फ़ोन में हाईड होता है जिसमे आपको बहुत सी मजेदार आप्शन मिलते है About phone>Build number>Developer option
- आप अपने मोबाइल की सेटिंग में developer option में जाकर animation scale को off करके अपने मोबाइल की स्पीड को बाधा सकते है
- आप फिर से developer option में जाकर Force 4x Msaa को on करके gaming performance को बाधा सकते है
- आप अपने मोबाइल की background process limit को रोक सकते है वो भी आपको developer option में ही मिलेगा
- मोबाइल की accessibility में जाकर megnification gestures को on करके मोबाइल के किसी भी ऑब्जेक्ट को ज़ूम कर सकते है
- क्या आपको पता है की लगभग हर मोबाइल में Smart lock का आप्शन भी होता है जिसे बहुत कम लोगो को पता होता है जिससे आप On-body detection, trusted places, trusted devices, trusted face, voice match की सहायता से मोबाइल को लॉक कर सकते है
- वैसे तो हर किसी को अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेना आता ही है लेकिन इसके अलग-अलग तरीके है आप अपने मोबाइल के power+volume down के बटन को एक साथ दबा पर स्क्रीनशॉट ले सकते है
- अगर आप अपने मोबाइल के power+volume up के बटन को इकठे कुछ सेकंड के लिए प्रेस करोगे तो आपका मोबाइल रिसेट हो जायेगा
- अगर आप मोबाइल में *#*#4636#*#* डायल करते हो तो इसमें आपके मोबाइल फ़ोन और बैटरी से जुडी बहुत सी इनफार्मेशन आ जाएगी
- *#06# dial करने से आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर जान सकते हो जो की बहुत कीमती नंबर होता है इसे आपको नोट करके रखना चाहिए
- मोबाइल में *#21# dial करके आप ये जान सकते है की कही किसी hacker ने आपका कॉल forword तो नहीं कर रखा
- अगर आप चाहते है की आपके मोबाइल से outgoing calls बंद हो जाये तो आप *#31# dial करके ऐसा कर सकते है लेकिन अगर आप इसे deactivate करना चाहते हो तो आपको #31# dial करना होगा और ये सर्विस deactivate हो जाएगी
- अगर आप notifications से तंग आ गये है तो आप अपने मोबाइल की सेटिंग में nofication के आप्शन पर जाकर अपने हिसाब से मैन्युअली किसी भी अप्प के nofication ऑफ कर सकते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें