इस गिरावट के दौर में Mutual Fund में निवेश करना सही भी है और नहीं भी क्योंकि अगर कुछ बातों को ध्यान में रखकर निवेश किया तो Mutual Fund में निवेश आपको फायदा दे सकता है और वहीं अगर इन बातों को ध्यान नहीं रखा तो Mutual Fund में निवेश आपको नुकसान भी पहुचा सकता है. अभी हम उन बातों के बारे में ही बताने जा रहे हैं जो गिरावट के दौर में Mutual Fund में निवेश करते समय आपको ध्यान रखना चाहिए.
तो आइए जानते हैं की गिरावट के इस दौर में किस तरह Mutual Funds में Invest कर अच्छा Return कमाना चाहिए.
अगर पिछले Data को देखें तो इतनी बड़ी गिरावट के बाद mutual fund में अगले तीन साल तक 100% तक के रिटर्न मिलते है. इसीलिए इस गिरावट का फायदा उठाया जा सकता है. रिटायरमेंट, आपके बच्चे की उच्च शिक्षा जैसे टारगेट बहुत दूर हैं. आपको इस पैसे की जरूरत कई सालों के बाद पड़ने वाली है. ऐसे में अगर आपको अभी SIP से Negative return मिल रहा है तो घबराने की क्या जरूरत है? खुश रहिए कि आप Lower level पर निवेश कर रहे हैं और ज्यादा Units खरीद रहे हैं. इसलिए Mutual Fund में निवेश करने का सबसे बेहतर तरीका SIP ही है.
क्या है SIP?
SIP का मतलब है Systematic Investment Plan है. यह Investors को एक Fixed amount, regularly, mutual fund की किसी scheme में इन्वेस्ट करने की सुविधा देता है. इस तरह यह म्यूचुअल फंड में निवेश का आसान तरीका है. इसमें आप अपनी कमाई से छोटा अमाउंट निकालकर हर महीने म्यूचुअल फंड की यूनिट्स खरीदते हैं. कुछ साल तक Regularly किया गया Investment बाद में बड़ा निवेश बन जाता है.
गिरावट पर कैसे मिलेगा फायदा?
SIP के जरिए म्यूचुअल फंड की स्कीम में Investment करने से यूनिट्स का Average purchase price कम आता है. इसे Cost averaging method कहते हैं. दरअसल शेयर बाजार में ups and downs जारी रहते हैं. आपको नहीं पता कि मार्केट कब ऊपर जाएगा और कब नीचे. SIP में हर महीने लगाए गए आपके पैसे से म्यूचुअल फंड कंपनी शेयर या दूसरी सिक्योरिटी खरीदती है. इस तरह जब शेयर का प्राइस कम होता है तो आपको ज्यादा यूनिट मिलते है. जब शेयर की कीमत ज्यादा रहती है तो आपको कम यूनिट मिलती हैं. इस तरह अगर एक साल के period में देखा जाए तो Average purchase price comparatively कम रहता है.
SIP से Invest करने का एक बड़ा फायदा यह है कि यह Investment के मामले में आपको Discipline रखता है. हर महीने आपको Bank accounts से Fixed amount म्यूचुअल फंड कंपनी को चली जाती है. अगर आपने SIP खोल लिया तो कभी जरूरत से ज्यादा खर्च नहीं करेंगे. आपको पता होगा कि Fixed amount, Fix date को हर महीने आपके Account से निकलकर म्यूचुअल फंड कंपनी को जाएगी. इस तरह Investment में Discipline बना रहता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें