Powered By Blogger

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

तस्वीरें बोलती हैं

फीस समय की या अनुभव की?

. SPKHATRI

एक विशाल जहाज का इंजन खराब हो गया। लाख कोशिशों के बावजूद कोई इंजीनियर उसे ठीक नहीं कर सका। फिर किसी ने एक मैकेनिकल इंजीनियर का नाम सुझाया जिसे इस तरह के काम का 30 से अधिक वर्षों का अनुभव था। उसे बुलाया गया। इंजीनियर ने वहां पहुंचकर इंजन का ऊपर से नीचे तक बहुत ध्यान से निरीक्षण किया। सब कुछ देखने के बाद इंजीनियर ने अपना बैग उतारा और उसमें से एक छोटा सा हथौड़ा निकाला। फिर उसने इंजन पर एक जगह हथोड़े से धीरे से खटखटाया। और कहा कि अब इंजन चालू करके देखें। और सब हैरान रह गए जब इंजन फिर से चालू हो गया। इंजन ठीक करके इंजीनियर चला गया। जहाज के मालिक ने जब इंजीनियर से जहाज की मरम्मत करने की फीस पूछी, तो इंजीनियर ने कहा- 20,000 डॉलर।

"क्या?!" मालिक चौंका। "आपने लगभग कुछ नहीं किया। मेरे आदमियों ने मुझे बताया था कि तुमने एक हथोड़े से इंजन पर सिर्फ थोड़ा सा खटखटाया था। इतने छोटे काम के लिए इतनी फीस? आप हमें एक विस्तृत बिल बनाकर दें।"

इंजीनियर ने बिल बनाकर दे दिया। उसमें लिखा था:

हथौड़े से खटखटाया: $2

कहां और कितना खटखटाना है: $19,998

फिर इंजीनियर ने जहाज के मालिक से कहा - अगर मैं किसी काम को 30 मिनट में कर देता हूं तो इसलिए कि मैंने 30 साल यह सीखने में लगा दिए कि उसे 30 मिनट में कैसे किया जाता है। मैंने आपको 30 मिनट नहीं दिए, इतने समय में मेरे 30 वर्षों का अनुभव दिया है। फीस कितना समय लगा उसकी नहीं मेरे अनुभव की है। जहाज का मालिक बहुत शर्मिंदा हुआ और उसने ख़ुशी ख़ुशी इंजीनियर को उसकी फीस दे दी।

.

तो किसी की विशेषज्ञता और अनुभव की सराहना करें... क्योंकि ये उनके वर्षों के संघर्ष, प्रयोग, मेहनत और आंसुओं का परिणाम हैं।

बुधवार, 12 अप्रैल 2023

कौन सा पेशा ऐसा है जिसकी कमाई हमारी सोच से भी ज़्यादा है?

कॉस्मेटिक की दुकान।

जी हाँ इससे बेहतर विकल्प ढूँढना शायद मुश्किल है।

पर इसमें महिलाओं के मेकअप के सामान के साथ साथ उनके जरुरत की हर चीज होनी चाहिये।

ये देखिये ये सब।

जिससे किसी दूसरी जगह जाने की जरुरत ना पड़े।

और यदि इस दुकान को कोई महिला चलाती है, तब तो उसकी कमाई 40–50% ज्यादा ही होती है, पुरुषों की अपेक्षा।

क्यूँकि महिलाओं को आपस में बात करने में हिचकिचाहट नहीं होती हैं। और वो अच्छी सलाह देती हैं प्रोडक्ट्स के बारे में।

इन्सान नहीं भी खरीदना चाहे तो भी उनके नर्म स्वभाव के कारण कुछ ना कुछ ले ही लेता है।

आप सोच भी नहीं सकते हैं इस दुकान से कितनी कमाई की जा सकती है।

दो साल पहले हमारे घर के पास मार्केट के एक कॉमप्लेक्स मे एक कॉस्मेटिक की शॉप खुली थी। वो शॉप कॉमप्लेक्स में काफी पीछे की तरफ थी, और छोटी सी शॉप थी।

ठीक से 8–10 लोग खड़े भी नहीं हो सकते थे पर फिर भी जो भी उसपर एक बार भी गया तो वो वहां का रेगुलर कस्टमर बन ही जाता। उन दीदी के नर्म स्वभाव के कारण उन्हें कस्टमर को डील करना बखूबी आता है।

और 6 महीने बाद ही उन्होंनें उसी में बुटीक भी खोल लिया। तीन लड़कियों को और काम पर रख लिया।

लगभग 1 साल ये सब करने के बाद मार्केट में एक नई शॉप खरीद ली बड़ी सी। ये करना आसान नहीं होता है वो भी मार्केट के अन्दर। जमीन के भाव असमान पर होते हैं।

अब आप सोच सकते हैं, कितनी कमाई होती है इसमे?

पर ये सब देख के हमें बहुत हैरानी हो रही थी कि एक छोटी सी शॉप में कोई इतना कैसे कमा सकता है।

हमनें पता करने की कोशिश कि क्या फंडा है, तो मेरी एक फ्रैंड (जो लोटस, शहनाज हुसैन और नेल्फ जैसे ब्राण्ड की थोक विक्रेता हैं) ने बताया कि इन सभी ब्रांड का समान इन्हें केवल 30–40% में ही मिलता है और उसमें भी 5 पैक के साथ एक टेस्टर भी मिलता है।(ग्राहक को दिखाने के लिए )। पर ये किसी भी ग्राहक को देते नहीं बल्कि उसे भी बेच देते हैं।

और ये उसे एम.आर.पी. से 10% डिस्काउंट पर बेच देते हैं वो भी ग्राहक को अपना रेगुलर कस्टमर बता कर।

और जो लोकल ब्राण्ड का सामान होता है उसमे तो कोई रोक टोक नहीं होती एम.आर.पी. भी इतना अधिक होता है, कि जितने जिससे ले पाओ।

मैनें एक दिन उनसे पुछा- आपकी लगभग दिन में कितनी बिक्री हो जाती है उन्होनें बताया लगभग 4000–5000।

और शादी के शीजन में लगभग 8000 -9000तक।

ये केवल उनकी शॉप का है।

तो अगर बुटीक का भी मिलाए तो लगभग 3–4 हजार का काम तो जरूर ही होता होगा जरूर ही दिन में।

तो एवरेज देखा जाये तो लगभग 11,000 रोज का। इनकी लागत मुस्किल से 3000 बाकी बचत ही है।

क्यूँकि 2–3 रूप में मिलने वाला सामान 10–12 रूप में बेचा जाता है।

तो इस हिसाब से 8000×30 =2,40,000

ये लगभग 1 महीने का हिसाब होता है। और रोज का रोज आपकी कमाई बढ़ती ही रहती है।

हाँ पहले थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ती है कस्टमर बढ़ाने में।

एम.आर.पी. से कम में सामान देना पड़ता है स्वभाव को बहुत नर्म रखना पड़ता है, पर इससे कस्टमर बहुत तेजी से आकर्षित होते हैं।

धन्यवाद।

अधिक जानकारी के लिये फॉलो कर सकतें हैं।

सोमवार, 10 अप्रैल 2023

भारत के सामने कौन सा बड़ा संकट आने वाला है?

मुझे नहीं पता जो मै लिख रही हूं वो कितना सही है क्युकी ज्यादा तर्क नहीं है मेरे पास लेकिन जो लिख रही हूं वो रोज मुझे परेशान करती है और मै एक बार तो रोज़ सोचती हूं कि कहीं भारत मुसीबत में तो नहीं .. और आपके सवाल और मेरे जवाब से मुझे समझने में मदद मिलेगी की, क्या सही है ?

सरकार की तरफ से कुछ न कुछ फ्री में देने की बात कही जाती है ,ये लोग हमें मुफ्त का लालच क्यू देते है ? क्या ये लोग हमें गुलाम बनाना चाहते है या देश को कंगाल ? सरकार के पास इतना पैसा है तो वो बरोजगार को नौकरी क्यू नहीं देते ? छोटे छोटे गांवो में छोटी छोटी कम्पनी क्यू नही लगाते?

अगर हमारी माली हालत ठीक नहीं है तो कोई वयक्ती पैसा देकर मदद करता है और दूसरा नौकरी देकर ! पैसा देने वाले ने तो अपना कर्जदार बना दिया लेकिन जिसने नौकरी दी उसने तो स्वाभिमान के साथ पैरों पर चलना सीखा दिया !

अब सरकार क्या कर रही है ? ये जनता समझ सकती है ! अगर सरकार छोटे - छोटे निवेश करके गांव के लोगो को नौकरी दे तो इंडिया तरक्की भी करेगा और लोग खुश भी रहेंगे कि उन्हें उन्हीं के एरिया में नौकरी मिल गई ! ये लोग made in india कहते हैं लेकिन इंडिया को made करने के लिए सेट करना पड़ेगा ! ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है ! बड़ी - बड़ी कंपनी को ही मौका मिल रहा है तरक्की का !

इतने हाईवे बन रहे है, अगर इनको गांवो में बने माल को देश के बड़ी मार्केट से जोड़ने का जरिया बनाया जाए तो ये सोने पे सुहागा होगा ! और भी बहुत कुछ है जिससे देश तरक्की करेगा ! लेकिन केवल वोट के लिए मुफ्तखोर बनाना कहा तक सही है !

ये मेरी अपनी राय है अगर इस राय से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो माफी चाहती हूं!

रविवार, 9 अप्रैल 2023

नोकरी से परेशान हो गया हूँ कोई ऐसा कारोबार जो लगभग एक लाख में शुरू किया जा सके?

वर्तमान में नौकरी की चुनौतियों और सीमित आय से उब कर खुद का कारोबार करने वालों की संख्या काफी बढ़ गई है। एक तरफ जहां नौकरी में ग्रोथ रूक सा जाता है और इंसान बड़ा सोचने से भी घबराता है वहीं बिजनेस में वो जादूई क्षमता है जिससे हर शख्स जोश के साथ काम करने के लिए उतारू होता है। आप अगर किसी भी वजह से अपनी नौकरी से परेशान होकर खुद के कारोबार के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे हिसाब से अपने एक लाख की पूंजी को आपको गारमेंट बिजनेस में लगाना चाहिए जहां ना के बराबर रिस्क के तहत आपको कमाई का पूरा मौका मिलेगा। इस बात से तो आप भी वाकिफ होंगे कि कपड़े का बिजनेस हर किसी के लिए होता है जिसे करने में किसी तरह की शर्त या मापदेड नहीं तय की गई है। एक अशिक्षित व्यक्ति से लेकर नौकरीपेशा वाले आदमी के लिए भी कपड़े का कारोबार मुमकिन है और मुनाफा कमाने का बेहतरीन ज़रिया है। बस पैसों की गिनती आनी चाहिए और आप इस बिजनेस के लिए फिट हैं।

जहां तक बात निवेश की है तो कम से कम खर्च के साथ आप कपड़े का बिजनेस कर सकते हैं अपने शहर, इलाके में। आप बिना कोई कर्ज लिए भी नौकरी से बचाए कुछ हज़ार रूपए लगाकर आप घर से भी व्यापार शुरी कर सकते हैं। एक लाख में तो आप अच्छे-खासे कलेक्शन लाकर इस बिजनेस को विभिन्न मॉड में कर सकते हैं जिसमें वीकली मार्केट में दुकान लगाना, स्ट्र्रीट मार्केट में बेचना, शाम के समय किसी मार्केट एरिया के फुटपाथ पर या गाड़ी के बोनट पर माल रखकर बेचना शामिल है। आप शायद इस बात से अंजान होंगे लेकिन इन तरीकों से बड़े-बड़े व्यापारी अपना बिजनेस बढ़ाते हैं क्योंकि वहां उन्हें ग्राहकों के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ता। आकर्षक कलेक्शन के दम पर वो कस्टमर्स को अपनी दुकान के तरफ आकर्षित करते हैं और अच्छे मार्जिन पर बिजनेस करते हैं। इसके अलावा आप घर से भी ये बिजनेस संचालित कर सकते हैं जहां आप हर वक्त सर्विस दे सकते हैं। कुल मिलाकर आज के समय में गारमेंट बिजनेस कई गैर-पारंपरिक तरीकों से किया जा रहा है जिसे कम से कम लागत के साथ सेट किया जा सकता है।

अगर आप इस व्यापार को करने में रूचि रखते हैं तो हरसंभव मदद और विशेष जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं देश के जाने-माने कपड़ा व्यवसायी अजमेरा फैशन से। सूरत की सुप्रसिद्ध कंपनी अजमेरा फैशन की खासियत ही है हर इच्छुक व्यक्ति को बिना किसी परेशानी के खुद का बिजनेस सेट करने में मदद करने का। आप भी यहां से मिलने वाले तमाम लाभ को जानें और आगे बढ़ें।

उम्मीद है इस जानकारी से आपको लाभ मिले, इसे पढ़कर आगे शेयर और अपवोट ज़रूर करें, धन्यवाद।

ऐसा कौन सा व्यापार है जो 2-3 सालों में ही किसी को करोड़पति बना सकता है?

करोड़पति बनने से अगर आपका मानना खूब सारे पैसे कमाने से है तो ये तय है कि व्यापार के माध्यम से ही ये संभव है वो भी कुछ सालों में। हां हर व्यापार सब के लिए नहीं होता और ना हीं कोई भी बिजनेस हर कोई कर सकता है। ऐसे में एक अपैरल बिजनेस ही वो विकल्प है जिसे चाहे तो एक साधारण से बैकग्राउंड वाला या कम पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी शुरू कर थोड़े समय में गाढ़ी कमाई कर सकता है। टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े अनेकों व्यवसाय के बीच सबसे सरल और कम समय में स्थापित होने योग्य है रिटेल बिजनेस। अगर आप करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं तो हमारे सलाह से आप साड़ी और लहंगे के बिजनेस में हाथ डाल सकते हैं। अत्यधिक आकर्षक प्रोफिट मार्जिन और हर किसी के लिए मुमकिन साड़ी बिजनेस में वो क्षमता है जिससे कोई भी ग्रो कर सकता है। साड़ियों का बाज़ार हमारे देश की परंपरा और महिलाओं के फैशन दोनों से जुड़ा हुआ है। छोटे से आयोजन से लेकर बिग फैट इंडियन वेडिंग और फेस्टिवल तक में लाखों की साड़ियों की परचेजिंग घर घर में होना बिल्कुल आम बात है। आपको जानकर ताज़्जुब होगा कि जो साड़ियां मार्केट में हज़ारों में बिकती हैं वो फैक्ट्री प्राइस पर सौ दो सौ तक में भी पा सकते हैं जिनपर अच्छी खासी मार्जिन के साथ सेल किया जा सकता है।

गुजरात की आर्थिक राज़धानी सूरत में साड़ियों का निर्माण काफी बड़े पैमाने पर होता है। यहां की साड़ियां देश-विदेश में निर्यात किए जाते हैं। सूरत की सबसे बड़ी साड़ी मन्यूफैक्चरिंग कंपनी अजमेरा फैशन ऐसी एक कंपनी है जो देश भर के छोटे-बड़े रिटेलर्स को एक जैसी कीमत पर बल्क में साड़ियां उपलब्ध कराती है वो भी सबसे सस्ते यानी फैक्ट्री रेट पर। देश भर के विभिन्न प्रांतों के परंपरा, पैटर्न और टेस्ट के मुताबिक यहां साड़ियों का बेशुमार रेंज आप एक ही छत के नीचे पा सकते हैं अविश्वसनीय कीमतों पर। यहां से साड़ियां खरीद कर अपने शहर, इलाके में जिस तरीके से आप चाहें बेच सकते हैं और खूब कमाई कर सकते हैं। यहां से जुड़कर छोटे से स्तर पर घर से ही कई महिलाओं ने साड़ियों का बिजनेस करके कम समय में उसे शॉरूम तक में कनवर्ट किया है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है इस बिजनेस के कमाल का। अजमेरा फैशन में और भी कई तरह की सेवा और सुविधा मुहैया कराई जाती है। अगर आप इन तमाम बातों को अच्छे से जानना चाहते हैं तो कंपनी के बायो में दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

जवाब अच्छा लगा हो तो इसका लाभ उठाएं। इसे पढ़कर शेयर और अपवोट करना भी ना भूलें, धन्यवाद।

वो कौन सा छोटा जानवर है जो अपने से बड़े जानवरों का शिकार करता है?

उस जानवर को “मानव” कहा जाता है !

यह जानवर है तो दिखने में काफी छोटा ,करीब औसत साढ़े ५ फ़ीट का , लेकिन खुदसे बड़े बड़े जानवरो का बड़े आसानी से शिकार कर लेता है !!!

मैंने तो सुना है ये खूंखार जानवर अपने ही समान प्रजाति के जानवरो को तक नहीं छोड़ता !!

यकीं नहीं आता ?

आप खुद ही देख लीजिये अपनी आखो से:

८० से १०० फ़ीट के औसत आकर वाली blue -whale का शिकार !!

(इंसान से करीब १८-१९ गुना बड़ी )

करीब ११ -१५ फ़ीट लम्बे हाथियों का शिकार !!

१० -१५ फ़ीट चौड़े हिप्पोपोटामस का शिकार !!

इतने भव्य मगरमछो का शिकार !

सुना है इसके पूर्वज भी ऐसे ही थे :

क्या और किसी जानवर को देखा है खुदसे इतने बड़े आकर के जानवरो का शिकार करते हुए ?

मैंने तो नहीं देखा।

आपने देखा हो तो बताये !

(सभी चित्र Google से )

:)

सऊदी अरब के पास इतना पैसा है, आधुनिक सेना है फिर भी इज़राइल से क्यों डरता है?

साल 1938 की तेल की खोज ने सऊदी अरब की किस्मत पलट दी उसी तेल की वजह से अमेरिका का साथ उसी तेल की वजह से अमीरी। पैसा इतना कि मुकेश अंबानी के पास जितनी दौलत है वहाँ की एक तेल कंपनी saudi aramko एक साल में उससे दो गुना प्रॉफिट दे देती है।

लेकिन लेकिन फिर वो पुरानी हिंदी फिल्मों का सीन याद आता है जिसमे सेठ के घर डाकू आते हैं और वो थर थर काँपने लगता है। सेठ के पास पैसा बहुत है और डाकुओं के पास हथियारों से लड़ने का एक लंबा अनुभव।

हथियार तो सऊदी अरब के पास बहुत है, अमेरिका के दिये हुए और अमेरिका उसे ट्रेनिंग भी देता है। लेकिन लड़ने का असली अनुभव तो तभी होता है जब कोई देश लंबे समय तक या तो खुद लड़ाई करता रहा हो या उसे दूसरों की लड़ाई में अपने लठैत भेजने की आदत हो, अमेरिका की तरह।घर पे बाज और चीते पालने से ये नहीं होता है।

image source:

फिर सऊदी अरब की राजशाही को मजबूत सेना से भी डर लगता है कि कहीं coup ना कर दे।क्योंकि अब लोग ये तो मानते नहीं की राजाओं के दैवीय अधिकार होते है। मौका मिलते ही कांड हो जाएगा।

अब कहने को तो सऊदी रॉयल एयर फोर्स के पास यूरोटाइफून 

 जैसे अत्याधुनिक फाइटर-प्लेन भी है। बोइंग F-15 ईगल्स भी है। दुनिया भर में हवाई लड़ाई के दौरान एफ-15 के नाम 104 अन्य लड़ाकू विमानों को मार गिराने का रिकॉर्ड है लेकिन इस दौरान यह विमान खुद एक बार फिर भी नहीं मारा गया। लेकिन उसका करें क्या? आपके घर मे 5000 किताबें हैं , पढ़ेगा कौन? लेकिन जब आपसे कोई सवाल पूछता है आप किताबों के पन्ने पलटने लगते हैं।

अमेरिका भी नहीं चाहता कि सऊदी अरब सैन्य रूप से मजबूत हो। अगर हो गया तो अमेरिका को भाव कौन देगा।

इसके अलावा बुनियादी खामियाँ भी हैंं। आपने कभी सुना है कि सऊदी अरब का कभी नाम आया हो साइंस एवं टेक्नोलॉजी के बारे में? एक मजबूत देश की पहचान होती है उसकी विज्ञान और तकनीकी में पकड़। इस मामले में सऊदी अरब अभी बहुत पीछे है।

अब करते है इज़राइल की बात। उसके पास खुद की हथियारों की इंडस्ट्री है। उसे इसके लिए दूसरों पर ज्यादा निर्भर नहीं करना पड़ता। सभी नागरिकों के लिए मिलिट्री ट्रेनिंग अनिवार्य है। सबको दो से तीन साल की मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है। उनके पास खुद का एन्टी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम, दुनिया के चौथी सबसे बड़ी वायु सेना और आधुनिक हथियारों का बड़ा जखीरा है।

साथ ही साथ उनके पास दुनिया की सबसे बेहतरीन गुप्तचर विभाग है, जिन्होनें काफी सारे विश्व प्रसिद्ध मिशनों को दूसरे देशों में घुस कर काफी सफ़ाई के साथ अंजाम दिया है। 

Image source:

सबसे बड़ी बात उसको युद्ध का बहुत लंबा अनुभव है।इज़राइल देश की पैदा होने से लेकर(इज़रायल साल 1948 को वजूद में आया) अबतक वह conflict situation में ही रहा है इसके चारो तरफ दुश्मन ही दुश्मन है।अरब देशों की दुश्मनी ने उसको मजबूत बनाया है। साल 1967 में अरब इज़राइल युद्ध जो केवल 6 दिन चला ने इतिहास बदल के रख दिया।

image source:

इस युद्ध मे इज़रायल मिश्र को गाजा पट्टी से पीछे धकेल देता है।गोलन पहाड़ियों से सीरिया को और जॉर्डन को वेस्टर्न बैंक से पीछे धकेल देता है। अभी भी वह फलस्तीनियों के साथ संघर्ष की स्थिति में है।तो संघर्ष का ये अनुभव उसे एक edge देता है।

फुटनोट