Powered By Blogger

रविवार, 9 अप्रैल 2023

वो कौन सा छोटा जानवर है जो अपने से बड़े जानवरों का शिकार करता है?

उस जानवर को “मानव” कहा जाता है !

यह जानवर है तो दिखने में काफी छोटा ,करीब औसत साढ़े ५ फ़ीट का , लेकिन खुदसे बड़े बड़े जानवरो का बड़े आसानी से शिकार कर लेता है !!!

मैंने तो सुना है ये खूंखार जानवर अपने ही समान प्रजाति के जानवरो को तक नहीं छोड़ता !!

यकीं नहीं आता ?

आप खुद ही देख लीजिये अपनी आखो से:

८० से १०० फ़ीट के औसत आकर वाली blue -whale का शिकार !!

(इंसान से करीब १८-१९ गुना बड़ी )

करीब ११ -१५ फ़ीट लम्बे हाथियों का शिकार !!

१० -१५ फ़ीट चौड़े हिप्पोपोटामस का शिकार !!

इतने भव्य मगरमछो का शिकार !

सुना है इसके पूर्वज भी ऐसे ही थे :

क्या और किसी जानवर को देखा है खुदसे इतने बड़े आकर के जानवरो का शिकार करते हुए ?

मैंने तो नहीं देखा।

आपने देखा हो तो बताये !

(सभी चित्र Google से )

:)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें