Powered By Blogger

मंगलवार, 2 मार्च 2021

मेरे पास लगभग 20 से 40 लाख रुपए और 5 एकड़ जमीन है। इनसे मैं क्या कर सकता हूँ?

 गाय पालन करो और इसी जमीन पर घांस भी उगाओं ताकि फ्री का चारा मिल जाए। एक गाय पचास हजार की आती है बीस लाख में चालीस गाय। एक गाय प्रतिदिन सोलह किलो दूध देगी तो चालीस गाय का 640 किलो दूध एक दिन में। एक किलो दूध की कीमत 50 रुपए तो 640 किलो दूध की कीमत 32000 तो एक महीने में कमाए नौ लाख साठ हजार रूपए। आपकी ही जमीन पर दो महीने में बीस लाख वापस आ जायेंगे और आपके पास चालीस गाय भी फ्री की पढ़ जायेगी। एक साल करोड़ों का फायदा। सुझाव अच्छा लगे तो जरूर बताना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें