Powered By Blogger

शनिवार, 13 मार्च 2021

क्या आप एक वीडियो एडिटिंग के लिए अच्छा ऐप बता सकते हैं?

नमस्कार !!!,

वीडियो एडिटिंग के लिए आपको जबरजस्त हार्डवेयर की आवश्यकता होती है, कंप्यूटर और मोबाइल दोनो में ही । , मोबाइल एप्प Adobe Premier , Adobe After effects कंप्यूटर बेस्ड एप्पलीकेशन को छू भी नही सकते, फिर भी होम प्रोडक्शन या छोटे प्रोजेक्ट मोबाइल एप्प में किए जा सकते है, मेरा व्यक्तिगत मनना है कि, छोटे प्रोजेक्ट लाइव ही करें , एडिटिंग का झंझट मोल न लें। एडिटिंग में काफी समय व्यर्थ हो जाता है।

  1. Action Director
  2. Adobe Premier Rush
  3. FilmoraGo
  4. Fun mate
  5. InShot
  6. KineMaster
  7. Movie Maker
  8. Power Director
  9. Quik

उपरोक्त मोबाइल अप्प try कर सकते है। KineMaster, Filmora ज़्यादा मशहूर पॉपुलर है।

धन्यवाद !!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें