Powered By Blogger

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

क्या बिहार के भागलपुर जिले के गोपल के बारे में बता सकते हैं? जिसे नासा ने 3 बार बुलाया है और ट्रम्प खुद मिलना चाह रहे है?

 बिहार के भागलपुर के ध्रुवगंज गाँव में रहने वाले 19 वर्षीय गोपल 3 बार नासा का ऑफ़र ठुकरा चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी मिलने के लिए बुलाया, लेकिन गोपाल नही गये।

गोपाल कहता है कि देश की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है।

गोपाल हर साल देश के 100 बच्चो को मदद का फैसला लिया है। 2019 में गोपाल ने यह कार्य शुरू किया और 8 बच्चो के आविष्कार का प्रोविजनल पेटेंट भी करवाया। फिलहाल, गोपाल अभी देहरादून सरकारी ग्राफिक एरा इन्स्टीट्यूट की लैब में टेस्टिंग कर रहे हैं। गोपाल झारखंड में लैब बना कर वहा रिसर्च करेंगे।

सबसे बड़े साइंस फेयर से बुलावा

30 जनवरी से 8 फरवरी 2020 तक आबूधाबी में विश्व का सबसे बड़ा साइंस फेयर हो रहा है। इसमें गोपाल को बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित किया गया है। आबूधाबी साइंस फेयर 2020 में दुनिया से करीब छह हजार से ज्यादा वै​ज्ञानिक शामिल हो रहे हैं। छोटे से गांव के गोपाल की प्रतिभा के दम पर उसे आबूधाबी साइंस फेयर 2020 में बुलाया जाना हर किसी के लिए गौरवशाली है।

गोपाल के कुछ प्रयोग: वेस्टेज पेपर से बिजली और केले के लिक़्विड से हेयर डाई बनाई है।

  1. पेपर बायो सेल- वेस्टेज पेपर से बिजली।
  2. गोपोनियम एलॉय - किसी भी हीट पर इसका रूप नही बदलता। इसमे कई एलिमेंट का प्रयोग किया है। इसे इस्तेमाल कर सुर्य में भी लगाया जा सकता है।
  3. जी स्टार पाउडर- इसे लगाकर 5 हजार डिग्री सेल्सियस का हीट गेन किया जा सकता है।
  4. हाईड्रॉ इलेक्ट्रिक बायो सेल- इस डिवाइस से 50 हजार वोल्ट बिजली स्टोर किया जा सकता है।
  5. सोलर माईल- सोलर एनर्जी और विंड एनर्जी को मिला कर इसे बनाया गया है। 2 km की रफ्तार से हवा चलने पर भी बिजली स्टोर की जा सकेगी।
  6. गोपालासका- न्युक्लीअर अटैक से पैदा रेडिएशन को कम करेगा। अब 5 साल में इसका असर खत्म किया जा सकेगा। जबकि अभी न्युक्लीअर अटैक का रेडिएशन 100 सालों तक रहता है।
  7. बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक- केले के थंब से बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक बनाया गया है । इसका इस्तेमाल करने के बाद यह खुद ब खुद खाद बन जायेगा और इसका इस्तेमाल खेतों में हो सकेगा।
  8. बनाना नैनो फाईबर एंड क्रिस्टल- केले के थंब से नैनो फाईबर बनाया। इससे जैल बनेगा और इससे डायपरी प्रॉडक्ट बनेगा। इस फाईबर से बुलेट प्रूफ जैकेट बनाया जा सकता है । केले के पत्ते से टिशू पेपर, फ़ाईल कवर और कार्टन बनाया जा सकेगा। लिक़्विड से हेयर डाई बनाई जा सकती है और इसे एक बार लगाने से बाल बहुत दिनों तक काले रहेंगे। केले के थंब से ईंटे बनाई जा सकेगी जिससे बने मकान पानी पर तैरेंगी। लिक़्विड से इलेक्ट्रिक बैटरी बनाई है जो साधारण बैटरियों से 10 गुना ज्यादा पावरफुल है।

Edit:- सभी के मन होगा की सरकार ने कुछ किया की नही तो बता दूँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोध और अविष्कार के लिए एनआईएफ अहमदाबाद भेजा था।

बचपन से मेधावी रहे गोपाल को अविष्कारो के चलते वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपाल को उसे अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान अहमदाबाद भेज दिया। वहां पर गोपाल ने 6 अविष्कार किये।

फूटनोट:

  1. 19 साल के गोपाल ने नासा का ऑफर 3 बार ठुकराया; ट्रम्प के बुलावे पर भी नहीं गए, बोले- देश के लिए रिसर्च करूंगा
  2. गोपाल जी : 19 साल का वो वैज्ञानिक जिसने देश के लिए 3 बार ठुकराया नासा का ऑफर

अमरेश गुप्ता (Amresh Gupta) का जवाब - बैंकिंग व वित्त की दुनिया में साइबर धोखाधड़ी के नए तरीके क्या हैं?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें