Powered By Blogger

शनिवार, 20 मार्च 2021

सबसे बड़ा घोटाला क्या है जिसके बारे में हर भारतीय को जागरूक होना चाहिए?

कभी आप मेडिकल शॉप पर गए है अगर नही गए है तो कभी हॉस्पिटल में गंभीर मरीज को यह केनुला लगे देखा होगा! कभी मेडिकल बिल चेक करेंगे तो यह 120 रुपए के आस पास बिकती है जबकि इसकी वास्तविक कीमत मात्र 8 रुपए है जिसमे रिटेल मार्जिन जोड दे तो 32 रुपए होगी(400 प्रतिशत मुनाफा)! मेडिकल फील्ड का यह घोटाला केवल इस वस्तु पर नहीं ऐसे हजारों वस्तुओ पर होता है और यह काम हर जगह खुले आम होता है और कोई कुछ नही बोलता जीवन से यह खिलवाड़ सब को नजर में है पर समस्त बुद्धिजीवी लड़वाने में व्यस्त है न कि राष्ट्र को बेहतर करने और मुनाफाखोरी को लगाम लगाने!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें