आज मै पहलीबार ट्विटर की साइट पर गया और जो मैंने देखा वो यहाँ भी साझा कर रहा हूँ इसमे कुछ भी मेरा व्यक्तिगत नही है आजकल ट्विटर पर मोदी रोजगार दो चल रहा है उसी से ये चित्र लिये गये है
पता नही सरकार गलत है या देश की जनता अगर कोई सरकार के विरुध बोले तो आप जानते है उसे क्या क्या उपाधि दी जाती है
आज हाल ये है कि तीन साल तक परीक्षा के परिणाम नही आते अगर आप किसी सरकारी संस्था मे जाकर देखे तो वहां कर्मचारियो की कमी मिलती है। कोई काम समय पर नही होता और फिर भी जॉब रिक्तिय नही पेट्रोल भाव तो आप सबको पता ही है कुछ लोग इस पर भी सफाई दे रहे है की शेर पालोगे तो यह सब तो सहन करना पड़ेगा ही लेकिन वह यह नहीं जानते कि जब शेर हद से ज्यादा भूखा हो जाता है तो वह अपने मालिक तक को खा जाता है। उन्हें यह नहीं पता अकेला तेल ही महंगा नहीं हुआ है इसका असर उन सब चीजों पर पड़ा है जिन्हें चलाने में बनाने में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में तेल का इस्तेमाल किया जाता है अब आप एक काम बताइए जिसमें तेल का इस्तेमाल ना किया जाता हो कृषि परिवहन हर जगह तो तेल का इस्तेमाल हो रहा है इसका सीधा असर किस पर पड़ रहा है गरीब जनता पर जिनके पास अपनी खुद की कार है उन पर तो पड़ ही रहा है लेकिन उससे ज्यादा गरीब जनता पर इसका असर पड़ रहा है क्यों सरकार तेल का भाव ₹15 प्रति लीटर बढ़ा है तो गाड़ी वाले किराया ₹10 प्रति सवारी बढ़ा देते हैं बताइए जेब से किसकी जा रहा है
अगर आप सरकार से कुछ मांगते है तो सरकार का रिएक्शन
किसी कवि ने कहा है भूखे पेट भक्ति नही होती लेकिन यहाँ देखे क्या बोल रहे है
ये देखो भाषण मे तो मुद्दों से भटकाते ही है अब ट्विटर पर भी देखो 👇
आज सरकारी नौकरी की तैयरी कर रहे छात्रों की कोई इज्जत नही करता सबको पता है कुछ साल बाद क्या होगा
ये dekhiye
बस जब भी चुनाव आये
इस देश का भविष्य बहुत बेकार है यह मैं नहीं कई बड़े लोग कह रहे हैं यहां शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक भ्रष्टाचारी है हर जगह भ्रष्टाचारी है किसी बड़े सरकारी अस्पताल में नंबर नहीं आता लेकिन अगर आपकी जेब में 20000 है तब आपका नंबर आने से कोई नहीं रोक सकता मेरे एक रिश्तेदार एम्स दिल्ली में अपना इलाज कराना चाहते थे 6 महीने का सर्जरी टाइम मिला इतने में विचारे स्वर्ग सिधार गए
और हां आज मैंने पहली बार मोदी जी का टि्वटर अकाउंट भी देखा देखने पर पता चला अधिकतर ट्वीट पश्चिम बंगाल की तरक्की के लिए थे मेरे हिसाब से जब कोई आदमी देश के प्रधानमंत्री पद को संभाल लेता है तो उसे सिर्फ प्रधानमंत्री रहना चाहिए किसी पार्टी का कार्यकर्ता बिल्कुल नहीं ना तो उसे अपनी पार्टी के लिए कभी वोट मांगना चाहिए और ना ही अपनी पार्टी का प्रचार करना चाहिए उसे सिर्फ देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए किसी पार्टी से उसका संबंध नहीं होना चाहिए यह एक पार्टी के लिए नहीं बल्कि सभी पार्टी के प्रधानमंत्री के लिए नियम होना चाहिए ताकि वे पार्टी हित नहीं देश हित सोचे
पढ़ने के लिए धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें