Powered By Blogger

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

हम भारतीयों के वो कौन-कौन से सार्वजनिक व्यवहार है, जिन्हें आप तुरंत सुधारने की सलाह देंगे?

 हम भारतीयों के बहुत सारे ऐसे व्यवहार हैं , जिन्हें सुधारने की जरूरत है।

१ अपने पूर्वकृत पाप कर्मों की सजा को कम कराने या माफ़ करने के लिए पंडितों के माध्यम से देवताओं के पूजा पाठ और जप आदि के द्वारा उपाय करवाना।

२ कुछ लोग बिना गाली दिए बात नहीं कर पाते, उन्हें ये अहसास भी नहीं होता की वो अपने संवाद में कब गाली दे गए।

३ धार्मिक कर्म कांडों को फैशन की तरह बिना सोचे समझे अपना लेना। जैसे आजकल बहुत लोग पालकी निकलने लगे हैं, कांवर ले जानेवाले कितने लोग श्रद्धावश कम, दूसरों को देखकर ज्यादा उत्साहित रहते हैं।

४ हमारे यहाँ लोग अपनी हैसियत से ज्यादा खर्चीली शादियां, सिर्फ अपने झूठे वैभव प्रदर्शन के चक्कर में ज्यादा करते है।

५ हम अपने आप से कम, अपने पड़ोसियों या रिश्तेदारों में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं।

६ विदेशी पर्यटकों को हम घूर घूर कर ज्यादा देखते हैं और मौका मिलते ही उससे बेवजह बात करने की कोशिश करते हैं।

७ हम सब्जी वालों से एक एक पैसे के लिए मोल भाव करते हैं पर मंदिरों में हजारों रुपये दान करने में पीछे नहीं रहते।

८ हम चाहे ईमानदार बिलकुल न हों पर अपने आसपास वालों से बिलकुल हरिश्चंद्र वाले नेचर की उम्मीद रखते हैं।

९ अधिकांशतया हमारे समाज के बलवान या सार्थ्यवान व्यक्ति को दूसरों पर जुल्म ढहां कर आनंद की अनुभूति महसूस करते हैं।

१० आम आदमी सामाजिक और राजनैतिक गतिविधियों में मूक दर्शक सा उदासीन रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें