मैं एक कॉलेज जाने वाला लड़का हूं मुझे फॉर्म भरने के लिए कभी स्कैन कि तो कभी प्रिंट की ज़रूरत पड़ती रही हैं और मेरी बहन UPSC की तैयारी कर रही हैं तो उसको खूब नोट्स भी प्रिंट करने होते हैं इसी के चलते हमने 3 महीने पहले ही एक प्रिंटर लिए था HP DeskJet ink advantage ultra 4729 यह कलर प्रिंट भी करता है स्कैन भी करता है इसमें वाईफाई भी है तो आपको बार बार प्रिंट करने के लिए तार हगने की ज़रूरत नहीं पड़ती औरआप घर में कहीं भी बैठ के इससे प्रिंट कर सकते है और यह अपनी और अपने से कम कीमत वाले प्रिंटर्स से कम लागत मे ज़्यादा पेज प्रिंट कर देता है यह हमे 8000 के आस पास का पड़ गया था इसके ब्लैक एंड व्हाइट पेज प्रिंट करने मै 50 पैसे और कलर पेज प्रिंट करने में 1 रुपया लगता है और हमे इतनी भी प्रिंटर की ज़रूरत नहीं की 15 20 हजार रूपए फुके और ना ही इतने पैसे फालतू आ रहे है कि बार बार प्रिंटर ही बदलते रहे तो यही हमे बेस्ट लगा जो सारे काम कर सके और उसके हिसाब से ज़्यादा महंगा भी ना हो और आमजन पे इसके रिव्यूज भी बोहोत अच्छे थे। इसमें प्रिंटर के साथ 4 cartridges भी मिलती है 2 ब्लैक एंड व्हाइट और 2 कलर जिनकी बाहर से कुल कीमत 3800 पड़ती है तो यह प्रिंटर आपको लगभग 5000 से कम का ही पड़ जाता है इसकी एक cartridge 850 की आती है और ब्लैक एंड व्हाइट वाली आपको 1500 पेज तक प्रिंट कर के दे देगी( मैंने घर पे खुद कर के देखी है) और कलर 750 तक( यह कंपनी का दावा है)।
ये मैं एक शीट के बंडल कि भी फोटो डाल देता हूं ये हमे 160 रूपए का पड़ता है 75gsm पेपर वाला।
धन्यवाद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें