Powered By Blogger

शनिवार, 9 जनवरी 2021

पेपर कप का बिजनेस करना चाहता हूँ, मुझे क्या करना होगा और कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और सरकारी काम क्या करना पड़ेगा?

 


आपने अपने इस सवाल में तीन सवाल एक ही साथ पूछ लिया है। लेकिन मैं आपके पहले सवाल 'पेपर कब का बिजनेस करना चाहता हूं मुझे क्या करना होगा' सिर्फ इसी का जवाब दूंगा। बाकी दूसरा और तीसरा सवाल का जवाब या इस तरह के वीडियो आपको यूट्यूब पर बहुत सारे मिल जाएंगे जो पूरी जानकारी के साथ बताएंगे।

आपने इन्वेस्टमेंट के बारे में पूछ कर यह जाहिर कर दिया है कि आपने इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पूरी तैयारी नहीं की है।

यह बेहद प्रतिस्पर्धा वाला व्यवसाय है। यह व्यवसाय शुरू करने के बाद सिर्फ 1-2 किलोमीटर के रेंज में ही नहीं आपको 15-20 किलोमीटर या उससे भी ज्यादा के दायरे में यह व्यवसाय करना पड़ेगा। क्योंकि आपने एक भारी-भरकम राशि इस व्यवसाय को खड़ा करने में लगाई होगी।

इस व्यवसाय में एक मशीन लगाकर एक आदमी रख कर काम करवा लेना यह महत्वपूर्ण नहीं है ,महत्वपूर्ण यह है आपने उसे कितनी तेजी से ,कितना ज्यादा माल बेचा।

उम्मीद है आप मेरी बात को समझ रहे हैं मैं क्या कहना चाह रहा हूं। ऐसे व्यवसाय में मार्केटिंग रणनीति दमदार होनी चाहिए। आपके पास ऐसे लोग होने चाहिए जो ज्यादा से ज्यादा रिटेल दुकानदारों तक पहुंचे और अपने माल की सप्लाई दें। और दुकानदारों को अपना माल बेच कर पैसे भी निकाल सके।

रिटेल दुकानदारों को माल देकर पैसा निकलवाना भी एक टेढ़ा काम होता है। क्योंकि बहुत से मैन्युफैक्चरर अपना माल उन्हें क्रेडिट पर देते हैं। तो उन दुकानदारों को आदत पड़ी होती है। यह आपसे भी उधार की उम्मीद करेंगे इस तरह आपकी बहुत सी पूंजी इसी में फंस जाएगी। और एक समय ऐसा आ सकता है कि आपके पास नया माल बनाने के लिए पूंजी ना बचे।

यह सारी बातें करके मैं आपको किसी भी तरह से हतोत्साहित नहीं कर रहा हूं। मैं आपको सजग कर रहा हूं ,जिससे आपके नए बिजनेस में किसी भी तरह से परेशानी न उठानी पड़े।

अब जो बात में बताने जा रहा हूं यह बड़े काम की है। आपने अगर पूरी मशीनरी लेने की सोची है और नया व्यवसाय डालने को उत्सुक हैं,तब मैं आपको सलाह दूंगा कि आप ऐसा हरगिज ना करें।

अगर आपने ठान ही लिया है कि यही काम आपको करना है तब इसकी शुरुआत आप कैसे कर सकते हैं वह मैं बताता हूं। जिस किसी मैन्युफैक्चर के पास यह काम होता है आप उनसे मिले और उनसे पूछें आपका एरिया कहां तक है आप कहां कहां तक सप्लाई करते हैं, उनके एरिया को छोड़कर आप नया एरिया पकड़े। और उन्हीं से माल लेकर सिर्फ मार्केटिंग करें, मैं यह मानता हूं कि इससे आपकी कमाई थोड़ी कम होगी लेकिन आप उन दुकानदारों से एक रिलेशनशिप मेंटेन करेंगे और यही आप का बनाया हुआ मार्केट आगे जाकर बहुत काम आएगा।

यह सब करने से आपको एक बहुत शानदार अनुभव होगा बिना किसी खर्चे के। आप वह सारी चीजें सीख पाएंगे जो आपके आने वाले बिजनेस में काम आएगी ।इस व्यवसाय की बारीकियां आपको पता चल जाएंगी ,क्या अच्छा है और क्या बुरा है सारी चीजों की जानकारी आपको हो जाएगी।कुछ महीनों में आपको पूरा अनुभव हो जाने पर नया मशीनरी सेटअप डालें, और अपने व्यवसाय का आनंद लें।

उम्मीद करता हूं यह लेख आपके काम आएगा और बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।

धन्यवाद

पवन साहनी, मुंबई

Image source-google

Editing-picsart

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें