Powered By Blogger

बुधवार, 20 जनवरी 2021

सरकारी नौकरियों का आवेदन भरा जाता है, पांच सौ रुपए मांग लिए जाते हैं, परीक्षा तीन साल बाद होती है और परीक्षा होने के दो दिन बाद पता चलता है कि पेपर पहले ही लीक हो गया था। यह सब क्या है?

 ये एक अपाहिज देश की निशानी है

  • बात केवल एक परीक्षा की नहीं है
  • अभी कई चीज़ों की परीक्षा रुकी हुई है
  • ऐसा क्यों है , ये हमने कभी क्यों नहीं पूछा ?
  • बोर्ड परीक्षा तो समय से हो जाती है
  • JEE की परीक्षा भी हर साल टाइम से होती है
  • तो फिर ये नौकरी देने वाली परीक्षाएं क्यों नहीं होती है ?
  • और इस से बड़ी बात ये है की हमलोग कभी ये सवाल सरकार से पूछते क्यों नहीं हैं ?
  • नाही हम मीडिया पर इन बातों को आगे करने का ज़ोर देते हैं

मेरी समझ से कहीं न कहीं देश अपाहिज हो चूका है , और हम सबने अब हार मान लिया है

  • कहीं न कहीं हमारे अंदर ये भावना है की "भारत में तो ऐसा ही होता है , ये बड़ी बड़ी बातें इंग्लैंड में करना"
  • हम लोगों ने मान लिया है की भारत मतलब कमज़ोर देश जहां कोई काम सही से नहीं होता है।
  • और यही मानसिकता सरकार में काम करने वाले लोगों की भी है
  • उन्हें भी लगता है की काम आज हो कल हो , क्या फ़र्क़ परता है , ये भारत है यहां ऐसा ही होता है
  • मतलब हम लोगों ने अपनी छोटी सोंच से अपने देश को एक अपाहिज देश बना दिया है
  • ऐसा क्यों है की जापान में ट्रैन हमेशा समय से आती है भारत में नहीं ?
  • उनके भी 2 हाँथ 2 पैर , हमारे भी।
  • तो कहीं न कहीं भारत का कल्चर ही खराब हो चूका है
  • और अगर आप इस बारे में कुछ बोलो तो लोग आपसे ही पूछेंगे की "आपने क्या किया देश बदलने के लिए"
  • मतलब कहीं न कहीं ये मानसिकता है की कोई आकर सब बदल देगा
  • लेकिन बदलना तो हमें अपने आपको होगा

मैं केवल मैं को बदल सकता हूँ , देश को नहीं

जब हर "मैं" अपने आपको बदल ले , देश बदल जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें