Powered By Blogger

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

जमीर बेचना किसे कहते हैं?

 जमीर एक अंतरआत्मा की आवाज़ है जो हमें सही और गलत की पहचान कराती है

सुनते आए है परिंदो का कोई मुल्क नहीं होता.. 'जो' नाम के इस कबूतर को लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया मे काफ़ी तनातनी है.. 13 हज़ार km उड़ान भरकर यह कबूतर अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न के किसी निवासी के छत पर उतरा है, काफ़ी थका हारा था... महामारी के इस दौर मे अब परिंदो पर भी , शहरियत का सवाल उठाया जा रहा है .इसके पैरो मे एक नीला बैंड है जिससे निष्कर्ष निकाला गया है की ये अमेरिका के ऑरेगन रेस से भागा हुआ है.. बर्ड फ़्लु के कारण ऑस्ट्रेलिया के सरकार ने इसे मारने का निर्णय लिया है..

एक रेस से भागा हुआ अमेरिका के, इस कबूतर 'जो' का क्या होगा, ये तो पता नहीं, पर सरहदों के नाम पे, परिंदो का आसमां छीन लेना, इनसानों की यह कैसी मानसिकता है..


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें