Powered By Blogger

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

क्या बैंक के शाखा में जाए बिना किसी खाते को ऑनलाइन ट्रांसफर करना संभव है?

 अब भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक ऑनलाइन एसबीआई (इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल) के माध्यम से बचत खाता स्थानांतरित कर सकते हैं । कृपया शाखा में आए बिना खाते को स्थानांतरित करने के उपायों का उपयोग करिये :

  • OnlineSBI (State Bank of India) में लॉगिन करिये उपयोगकर्ता इंटरनेट बैंकिंग क्रेडेंशियल डालिये ।
  • e-services TAB पर क्लिक करिये ।
  • वह शाखा कोड डालिये जहाँ आप खाते को स्थानांतरित करना चाहते हैं। यदि आप शाखा कोड नहीं जानते हैं, तो कृपया शाखा लोकेटर विकल्प पर क्लिक करिये और शाखा का नाम टाइप करिये ।
  • शाखा कोड दिखाया जाएगा उस शाखा कोड का उपयोग करिये ।
  • सबमिट पर क्लिक करिये , विवरण सत्यापित करिये औरउसकी पुष्टि करिये ।
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी दर्ज करिये और एक reference no उत्पन्न होगा और खाता स्थानांतरित हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें