Powered By Blogger

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

भारत के प्रधान मंत्री कौन सा पेन इस्तेमाल करते है?

आप को बता दे कि हमारे देश पीएम जिस पैन का प्रयोग करते हैं, उसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि अमरीका के राष्‍ट्रपति ट्रम्प के पास भी नहीं है।

पीएम मोदी अपने पास खास पैन रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि उन्हें पैन कलैक्‍ट करने का खास शौकीन माना जाता है। पीएम के पैनकी कीमत लाखों में है। रोचक बात ये है कि इस पैन एक ही कंपनी का है।

इस कंपनी का नाम मोंटब्लैंनक है। प्रधानमंत्री के मोंटब्‍लैंक इन पर्टीकुलर पैन की कीमत 1.3 लाख है। प्रधानमंत्री बनने से पहले ही मोदी लंबे समय से फाउंटेन पैन कलैक्‍ट करते रहे हैं। मोदी की फेवरेट पैन “मोंटब्‍लैंक इन पर्टीकुलर” है। भारत में इस पैन की कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें