Powered By Blogger

सोमवार, 24 अगस्त 2020

आपके फोन का वह कौन सा तस्वीर जो 50000 बार देखने के लायक है क्या आप उसे साझा कर सकते हैं?


जाति_औरत_की.?

============

एक आदमी ने महिला से पूछा ... तेरी जाति क्या है?

महिला ने पूछा ... *एक मां की या एक महिला की* ..?

उसने कहा ....चल दोनों की बता .. *और मुस्कान बिखेरी*

*महिला ने भी पूरे धैर्य से बताया*.......

*एक महिला जब माँ बनती है तो वो जाति विहीन हो जाती है*..

उसने फिर आश्चर्य चकित होकर पूछा ....वो कैसे..?

जबाब मिला कि .....

जब एक मां अपने बच्चे का लालन पालन करती है,अपने बच्चे की गंदगी साफ करती है , तो वो *शूद्र* हो जाती है..

वो ही बच्चा बड़ा होता है तो मां बाहरी नकारात्मक ताकतों से उसकी रक्षा करती है, तो वो *क्षत्रिय* हो जाती है..

जब बच्चा और बड़ा होता है, तो मां उसे शिक्षित करती है,

तब वो *ब्राह्मण* हो जाती है..

और अंत में जब बच्चा और बड़ा होता है तो मां उसके आय और व्यय में उसका उचित मार्गदर्शन कर अपना *वैश्य* धर्म निभाती है ..तो हुई ना एक महिला या मां जाति विहीन..

उत्तर सुनकर वो अवाक् रह गया । उसकी आँखों में महिलाओं या माताओं के लिए सम्मान व आदर का भाव था और महिला को अपने मां और महिला होने पर पर गर्व का अनुभव हो रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें