जी बिल्कुल , आप बिना अपनी फोन की मैमोरी और रैम को खर्च किया कई काम के ऐप चला सकते है । और उनका भरपूर आनंद ले सकते है । इससे आपके मोबाइल पर लोड भी कम पडेगा , और आपका स्टोरेज भी बचेगा । आइये आपको बताते है कि आप किस प्रकार इन ऐप्प का प्रयोग बिना इंस्टाल किये कर सकते है -
इसके लिए आपके मोबाइल मे क्रोम वेब ब्राउजर होना आवश्यक है यदि पहले से है तो नीचे दिए गये स्टैप फॉलो करे -
- क्रोम बेव ब्राउजर को ओपन करे -
- ब्राउजर खोलने के बाद स्क्रीनशॉट मे दिखाएँ अनुसार टॉप साइट पर क्लिक करें ।
- क्लिक करने के बाद जो भी ऐप आप स्क्रीनशॉट मे देख रहे है वो सभी ऐप आप मोबाइल फोन मे बिना इंस्टाल किये उपयोग कर सकते है । लेकिन ये सभी केवल ऑनलाइन ही चलते है ।
- चलिए आपको एक ऐप इस्तेमाल करके भी बता देते है - क्या क्योरा को इस्तेमाल कर ले ।
- क्योरा पर क्लिक करे -
- आप देख सकते है कि क्योरा ऐप का वेब वर्शन आ गया है बिना ऐप इंस्टाल किये ।
- आप चाहे तो किसी और ऐप के लिए भी यही कर सकते है ये सुविधाजनक है।
- बताइए इनमे से कौन सा ऐप आप बिना डाउनलोड किये चलाना चाहेगे -
- चलिए लीन्कडइन ऐप को चलाते है -
अब आप समझ गये होगे की किसी ऐप को बिना डाउनलोड किये कैसे चलाया जा सकता है । इससे आप इतने सारे ऐप्स का मजा बिना डाउनलोड किये ले सकते है ।और आपका स्टोरेज और रैम दोनो बचे रहेगे क्योकी ये ऐप्पस क्रोम द्वारा लिये गये रैम और स्टोरेज का उपयोग कर सकते है ।
आप चाहे तो क्योरा इस पर चला सकते है । इसमे क्योरा कंटेट को डाउनलोड करने मे कोई देर नही होती फटाफट से आ जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें