यह है वह शख्स, जो पर्द के पीछे प्रधानमंत्री मोदी जी का सोशल मीडिया का चेहरा है, उनके सभी तरह के प्लेटफॉर्म को यही ऑपरेट करते है इनका नाम है -
डॉक्टर हीरेन जोशी।
हाल ही में मै संतोष कुमार की किताब ' भारत कैसे हुआ मोदीमय ' पड़ रहा था। उस किताब से मुझे यह जानकारी मिली।
डॉक्टर जोशी का खुद का ना तो कोई फेसबुक अकाउंट है ना ही ट्विटर, और ना ही कोई अन्य सोशल मीडिया। उनकी एवं प्रधानमंत्री की तारतम्यता है और वो सोशल मीडिया पर प्रधानमन्त्री की रुचि, अरुचि और जायका अच्छे से समझते है। इसलिए मोदी जी की तरफ से वहीं ट्वीट करते है। हीरेन जोशी 2008 से मोदी जी से जुड़े हुए है। जब मोदी मुख्यमंत्री थे , तब वह उनके विशेषाधिकारी थे।
इसके अतिरिक्त हीरेन जोशी ही यह तय करते है, कि प्रधानमन्त्री कब, किस टीवी चैनल या अखबार को इंटरव्यू देंगे।
डॉक्टर हीरेन जोशी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले है। वह इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर रहे है एवं आईआई टी एम ग्वालियर से पीएचडी किया है। मोदी जी के साथ जुड़ने से पहले वह भीलवाड़ा के माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थे, उनको इलेक्ट्रोनिक्स में 18 साल का टीचिंग का अनुभव था। 2008 में मोदी जी ने खुद उनको अपने डिजिटल मीडिया प्रभारी के लिए चुना था।
बताया जाता है कि गुजरात सरकार ने 2008 में इंजिनियरस के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। उस कार्यक्रम के दौरान कुछ टेक्निकल ग्लिच ( तकनीकी खराबी ) आ गई। हीरेन जोशी ने कुछ मिनट में ही उस खराबी को रिजॉल्व कर दिया। यह देखकर मोदी जी काफी प्रभावित हुए और उन्होंने जोशी को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
धन्यवाद।
चित्र सोर्सेस : गूगल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें