Powered By Blogger

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

मोदी कैसे भारत से धन ग़ायब कर रहे हैं ?

 प्रश्न करता से मेरा एक सवाल है कि जब मोदी जी प्रधानमंत्री की गद्दी पर विराजे थे तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने उनके लिए कितना छोड़ कर गए थे अगर यह संकलन इकट्ठा करके देखेंगे तो यह प्रश्न वापस हटा लेंगे क्योंकि मोदी जी ने इस देश को तरक्की की राह में आगे ही लेकर गए हैं ना कि धन गायब करा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के राज में कोल घोटाला 2जी घोटाला एवं अनेक घोटाले हुए जबकि प्रधानमंत्री मोदी जी के राज में एक भी कोई बड़ा घोटाला नहीं हुआ भ्रष्टाचार के रूप में विजय माल्या नीरव मोदी जो कि अब विदेश में हैं यह सब कांग्रेस के राज की ही घोटाले हे जिन्हें कि मोदी के राज में उनसे कुछ हद तक वसूली हो पाई है और वर्तमान में उनका प्रत्यर्पण निकट भविष्य में जल्द ही होगा।

शायद प्रश्न करता हूं को मेरा उत्तर पसंद आया होगा।

फोटो *** गूगल

धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें