Powered By Blogger

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

ऐसा अनोखा जानवर कौन सा है जो पूरी जिंदगी प्रग्नेंट रहता है और हर 30 दिन में बच्चे भी देता है?

ऐसा अनोखा जानवर जो पूरी जिंदगी रहता है प्रेग्नेंट , हर 30 दिन में देती है बच्चे। जी हाँ, यह बिल्कुल सही बात है क्योंकि इस दुनिया में ऐसा अनोखा जानवर भी है जो पूरी जिंदगी प्रग्नेंट रहता है और हर 30 दिन में बच्चे भी देती है।

तस्वीर स्रोत - गूगल

आपने दुनिया में अजीबोगरीब जानवरों के बारे में सुना होगा या पढ़ा होगा लेकिन मैं आज आपको एक ऐसे अजीबोगरीब जानवर के बारे में बताऊंगा कि जो 30 दिन में बच्चे देती है।

आपको हैरानी होगी लेकिन बात बिल्कुल सच है आइए जानते हैं इसके पीछे का रहस्य क्या है । इस जानवर का नाम स्वैम्प वॉलबी है यह जानवर कंगारू प्रजाति से संबंध रखता है और साथ में दुनिया के आस्ट्रेलिया देश में पाया जाता है ।

तस्वीर स्रोत - गूगल

इस जानवर की खासियत यह है की गर्भधारण के समय बच्चे को स्तनपान करा सकती है ।

इसके पीछे का कारण यह है इस जानवर में दो यूटरस और दो ओवरी पाए जाते हैं इसी कारण हर 30 दिन में बच्चे को जन्म दे पाती है । इस दौरान एक यूटरस में प्रेग्नेंसी का समय पूरा भी नहीं हो पाता कि दूसरे यूटरस में नया भ्रूण तैयार हो जाता है । इस प्रकार हम कह सकते हैं कि यह दुनिया का एक इकलौता ऐसा जानवर है कि जो इस प्रकार बच्चों को जन्म देता है ।

तस्वीर स्रोत - गूगल

यह जानवर कंगारू प्रजाति से संबंध रखता है लेकिन कंगारू और इन जानवरों में गर्भधारण करने की जो प्रक्रिया होती है उस में अंतर पाया जाता है । इस बात को हम ऐसे समझ सकते हैं कि कंगारू बच्चे को जन्म देने के दो या तीन दिन बाद नया गर्भ धारण करती है , लेकिन वॉलबी एक बच्चे के जन्म देने के लिए 2 या 3 दिन पहले गर्भधारण कर लेती है ।

तस्वीर स्रोत - गूगल

मूल स्रोत - रोज़बूज़ज़

मूल स्रोत लिंक - ऐसा अनोखा जानवर जो पूरी जिंदगी रहता है प्रेग्नेंट, हर 30 दिन में देता है बच्चे ।

ऐसे ही रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमें अभी फॉलो कीजिए। अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया उत्तर पसन्द आया हो तो अप्वॉट जरूर कीजिये।

धन्यवाद!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें