शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेड के लिए अच्छे स्टॉक्स को आप निम्नलिखित स्टेप्स के साथ ढूंढ सकते हैं।
एक निवेशक के लिए सबसे जरूरी चीज होती है कि कौन सी स्टॉक उन्हें अगले ट्रेडिंग सेशन में मुनाफा देगी और ज्यादेतर निवेशक इन चीजों में असफल हो जाते है। चलिए मैं खुद की बात करती हूं जिसके अनुसार मैं स्टॉक सेलेक्ट करती हूं।इस पोस्ट में मैं सिर्फ प्रश्न के अनुसार अगले ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक कैसे सेलेक्ट करनी है इसपर चर्चा करूंगी। एंट्री और एग्जिट का चुनाव आप अपनी रणनीति से कर सकते है।हमनें हमेशा ये सुनी है कि यदि इंट्राडे में ट्रेड करनी है तो high volatile स्टॉक का चयन करें। मैं इस बात से सहमत हूं क्योंकि high volatile स्टॉक आपको ट्रेंड के अलावा reversal में भी इतनी समय देती है जिससे आप स्टॉक में एंट्री और एग्जिट के साथ मुनाफा कमा सकते है।अब बात आती है कि हाई volatile Stocks को कैसे ढूंढ सकते है।
अब बात आती है कि हाई volatile Stocks को कैसे ढूंढ सकते है। आप high beta स्टॉकस के लिए नीचे दिए कुछ पॉइंट्स को फॉलो कर सकते है।
1)ओपन nseindia official website
2)click on products
3)click indices
4)click monthly report
5)download market capitalization ,weaitage, nifty 50
या आप सीधे नीचे दिए लिंक से भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
monthly.htm
अब यहां पर आपको बहुत सारी volatile stocks मिल जाएंगी।
यदि ये प्रोसेस आपको जटिल लग रही है तो ,
आप "ब्लूचिप हाई बीटा स्टॉक्स" सीधे गूगल पर सर्च करें। आपके पास कुछ इस प्रकार की रिजल्ट्स आएंगी।
अब आपके सामने जो भी स्टॉक्स दिख रही है, सभी इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए उपयुक्त हैं।
अब आपको
1)इनमें से कोई भी 5 स्टॉक्स को चुन करके nseindia के ऑफिसियल वेबसाइट पर सर्च करनी है।
2)उसकी डेरीवेटिव कोट्स को ओपन करनी है।
3)other information पर क्लिक करें।
4)यदि स्टॉक्स की day volatility 2 से अधिक है तो आप इसे अपने इंट्राडे ट्रेड के लिए रख सकते हैं।
पोस्ट उपयोगी लगी हो तो upvote जरूर करें। बाजार में हमारे साथ काम करने के लिए whatsapp 9522179168 पर मैसेज करें।
धन्यवाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें