Powered By Blogger

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

बॉल पेन बनाने का व्यवसाय कैसे शुरु करे ?

 मुझे इस घरेलू व्यवसाय के बारे में इसलिए जानकारी है क्योकि मैं स्थानीय सेवा संगठनों से जुडा रहा हूँ।

अभी भी गांव में काफी युवा हैं जो पढ़े लिखे ज्यादा नहीं है। उनके लिए और भी लोग जो इसे करना चाहे, यह एक सम्मानीय गृह उद्योग है।

डिस्पोजेबल बॉल पेन बनाना अब एक गृह व्यवसाय है जो २०,००० रूपये की एक बार लागत से लगाया जा सकता है और इसमें ज्यादा आदमियों की जरूरत नहीं होती। इसमें घर बैठे 40,000 से 60,000 रुपये महीना आसानी से कमाये जा सकते हैं।

बाकी इस बात पर निर्भर करता है कि आप इस की मार्केटिंग कैसे करते हैं और काम को कितना बढ़ाते हैं। ज्यादातर ये पैन स्थानीय बाजार में ही बिक जाता है। इनकी अच्छी मांग है।

इस काम के लिए ज्यादा से ज्यादा पांच छोटी-छोटी मशीनें ही चाहिए और ये लोकल मेड भी मिलती हैं और इन्हें अमेज़न, इंडिया मार्ट आदि से भी मंगवा सकते हैं, इन्हें घर बैठे ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है और गॉरन्टी भी मिलती है। लोकल मेड ज्यादा सस्ती मिलती हैं और इन्हे बेचने वाले बाद में सर्विस भी देते हैं।

यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियोस आ रहे हैं जिसमें इस उद्योग से जुड़ा कच्चा सामान और मशीनें बेचने वालों के विज्ञापन हैं।

ये मशीने 20,000 रूपये तक में खरीदी जा सकती है और ये खर्चा भी सिर्फ एक बार ही होता है।

एक पेन बनाने की लागत 1 रुपये से ज्यादा नहीं होती। दिनभर में कुछ हजार पेन बनाये जा सकते हैं और ये तो काम करने वाले पर निर्भर है कि वह कितना काम करता है। अकेले करता है या साथ में मदद लेता है।

पांच मशीनें हैं

(१) अडॉप्टर फिटिंग मशीन

(२) स्याही भरने की मशीन

(३) नोजल फिटिंग मशीन

(४) सेन्ट्रीफ्यूगल मशीन

(५ ) पेन पर नाम लिखने की मशीन

खाली बैरल

आडोप्टेर

नोजल या टिप

तैयार पेन

जवाब पढणे के लिए धन्यवाद |

कृपया अपवोट किजीये और अपने दोस्तो के साथ शेयर किजीये.

फॉलो करे → (Siddharth Pise (सिद्धार्थ पिसे))

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें