Powered By Blogger

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

सोचने वाली बातें कौन सी हैं?

 सोचने_वाली_बात ........

प्रश्न - कितने लोगों को BSNL की चिंता है?

उत्तर- सभी को।

प्रश्न - कितने लोग BSNL की सिम का प्रयोग करते हैं?

उत्तर- कोई नहीं।

प्रश्न - सरकारी स्कूल की चिंता कितने लोग करते हैं?

उत्तर- सभी।

प्रश्न - सरकारी स्कूल में कितने लोग बच्चों को पढ़ना चाहते हैं?

उत्तर- कोई नहीं।

प्रश्न - कितने लोग पालीथीन मुक्त वातावरण चाहते हैं?

उत्तर - सभी।

प्रश्न - पालीथीन का प्रयोग कौन नहीं करता?

उत्तर- सभी प्रयोग करते है।

प्रश्न -भ्रष्टाचार मुक्त भारत कौन - कौन चाहते हैं?

उत्तर-सभी।

प्रश्न - अपने स्वार्थ के लिए कितने लोगों ने रिश्वत नहीं ली / दी?

उत्तर - सभी ने किसी न किसी रूप में रिश्वत जरूर ली / दी है।

प्रश्न - गिरते रुपये की चिंता कितने लोग करते हैं?

उत्तर- सभी करते हैं ।

प्रश्न - कितने लोग सिर्फ स्वदेशी सामान ही खरीदते हैं?

उत्तर- कोई नहीं ।

प्रश्न - यातायात की बिगड़ी हालात से कौन - कौन दुखी है?

उत्तर - सभी ।

प्रश्न - यातायात के नियमों को 100% पालन कौन कौन करता है?

उत्तर- कोई नहीं ।

प्रश्न - बदलाव कौन कौन चाहते हैं?

उत्तर - सभी।

प्रश्न - खुद कितने लोग बदलना चाहते हैं?

उत्तर - कोई नहीं।

हम बदलेंगे तो युग बदलेगा।।

बाकी सोच अपनी-अपनी!...✍️

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें