Powered By Blogger

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

क्या आप अपने राज्य की पारंपरिक वेशभूषा का चित्र सांझा कर सकते हैं?

हां बिल्कुल कर सकता हूँ ! अपने राज्य के पारंपरिक वेशभूषा से सुशोभित छत्तीसगढ़ राज्य की खूबसूरती को प्रदर्शित करता, जो सामान्यतयः आपको जो गूगल या अन्य साईट पर नजर नहीं आएंगी उससे अलग तस्वीरों को मैं यहां साझा कर रहा हूँ ।











मुझे गर्व है अपने राज्य और इसकी प्राकृतिक खूबसूरती पर जो सहसा ही ध्यान आकर्षित करती है ।

राज्य की संस्कृति व वेशभूषा ही इन्हें ऐसा बनाती है कि आप बिना किसी लाग लपेट सहज ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे ।

आशा करता हूँ आप सब भी अश्लीलता और भौंडेपन से परे नैसर्गिक खूबसूरती के प्रशंसक होंगे ।

जय जोहार !💐💐

जय छत्तीसगढ़ !!💐

स्त्रोत : स्वयं के फोन गैलरी से ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें