Powered By Blogger

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

कौन सी कंपनी में डीमैट अकाउंट खुलवाना चाहिए और क्यों?

इसका उत्तर देने से पहले हम आपको यह बताना चाहते है कि शेयर बाजार में कितने प्रकार के ब्रोकरेज फर्म होती है जहाँ आप अपना डीमैट खाता खुलवा सकते है :

शेयर बाजार में मुख्यता दो प्रकार के ब्रोकरेज फर्म होते है :

  1. डिस्काउंट ब्रोकर
  2. फुल सर्विस ब्रोकर

Discount Broker क्या है ?

  • डिस्काउंट ब्रोकर एक स्टॉकब्रोकर है जो कम कमीशन दर पर ऑर्डर खरीदने और बेचने का काम करता है।
  • डिस्काउंट ब्रोकर अपने ग्राहकों की तरफ से सिर्फ आर्डर करते है ,लेकिन वे आम तौर पर कोई सलाह आपको नहीं देते है |
  • आपको डिस्काउंट ब्रोकर का उपयोग करते समय ,निश्चिंत होना चाहिए की आप उस कंपनी के बारे में अच्छे से जानते हो क्योंकि आपकी तरफ से निर्णयों का विश्लेषण करने वाला कोई और नहीं होगा |
  • उदहारण के लिए UPSTOXZERODHAGROWW5Paisa इत्यादि डिस्काउंट ब्रोकर है।

फुल सर्विस या पूर्ण ब्रोकर क्या है ?

  • इस प्रकार के ब्रोकर जो Stock, Commodities, Currency, Mutual Fund, IPO(Initial Public Offering), Insurance, Textile आदि में रिसर्च, ट्रेडिंग और एडवाइजरी सुविधाएं प्रदान करते हैं।
  • फुल सर्विस ब्रोकर द्वारा लिया गया कमीशन डिस्काउंट ब्रोकर की तुलना में अधिक है क्योंकि सलाहकार उनकी लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है।
  • उदहारण के लिए ICICI Direct, HDFC SecuritiesAngel BrokingKotak Securities इत्यादि फुल सर्विस ब्रोकर है |

मै यह उम्मीद करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो और मै आपके द्वारा पूछे गए सवलो का उत्तर ठीक ठीक दे पाया हूँ शेयर बाजार से जुडी हर एक छोटी से छोटी जानकारी आसान भाषा में जानने के लिए आप नीचे दिए गए ब्लॉग से पढ़ सकते है |

शेयर बाजार तथा निवेश से जुडी और अधिक जानकारी के लिए आप हमे हमारी वेबसाइट में फॉलो कर सकते जहाँ हम ऐसे ही निवेश से जुडी तमाम बातो को हिंदी में आपको समझायेगे |

वेबसाइट का लिंक मेरी प्रोफाइल के डिस्क्रिप्शन में दिया है आप एक बार जाकर पढ़ सकते हैं |

अगर आपको यह उत्तर पसंद आया हो तो कृपया UpVote अपवोट करे |

धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें